चालक परिचालक परिवहन सहकारी समिति के निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से हुये सम्पन्न
18 उम्मीदवार में से 11 उम्मीदवार हुए विजयी घोषित
सिवनी। गोंडवाना समय।
चालक परिचालक परिवहन सहकारी समिति मर्यादित सिवनी के संचालक मण्डलो के सदस्यों हेतु दिनाँक 24/08/2021 को जनपद पंचायत सिवनी के सभा कक्ष में प्रात: 11 बजे से अपराह्न 03 बजे तक सम्पन्न हुआ निर्वाचन प्रक्रिया में कुल 18 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें से 11 उम्मीदवार विजयी घोषित हुए।
ये हुये विजयी
विजयी उम्मीदवारों में 02 महिलाएँ रत्ना डहेरिया एवं जया मौर्यवंशी शामिल है। इसके अतिरिक्त अन्य 09 उम्मीदवारों में अम्बिका विश्वकर्मा, जावेद खान, विजयता ठाकुर, दीनदयाल डहेरिया, राजकुमार बघेल, घनश्याम बिसेन, राहुल दीक्षित, संतोष तुमन्ने एवं राजकुमार विश्वकर्मा शामिल है।
शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने में इनका रहा योगदान
चालक परिचालक परिवहन सहकारी समिति मर्यादित सिवनी के संचालक मण्डलो के सदस्यों हेतु हुये निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध में उक्त जानकारी देते हुये श्री जोगेश ठाकुर ने बताया गया कि चालक परिचालक परिवहन सहकारी समिति मर्यादित सिवनी (पं.क्र.1236/22.08.2020) विकासखंड सिवनी अंतर्गत मध्यप्रदेश सहकारी सोसाइटी नियम 1962 के नियम 49-ड (12) के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये श्री एल.एन. साहू रिटर्निंग अधिकारी एवं चालक परिचालक परिवहन सहकारी समिति की प्रशासक श्रीमति शिवानी ताराम की मौजूदगी में चालक परिचालक परिवहन सहकारी समिति मर्यादित सिवनी के संचालक मण्डल के सदस्यों का निर्वाचन शांतिपूर्ण ढंग से अखिलेश कुमार निगम डिप्टी कमिश्नर के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराने में एस.के.राठी सहकारी निरीक्षक, राजेश चौरे सहकारी निरीक्षक, डी.के.डहेरिया उप अंकेक्षक, एस.डी.तंतुवाय उप अंकेक्षक, आकाश आहाके उप अंकेक्षक एवं रामबाबू पण्डित द्वारा प्रमुख योगदान दिया गया।