Type Here to Get Search Results !

सामान्य अवकाश को ऐच्छिक अवकाश में परिवर्तित करना शिवराज सरकार की आदिवासी विरोधी भावना को दशार्ता है

सामान्य अवकाश को ऐच्छिक अवकाश में परिवर्तित करना शिवराज सरकार की आदिवासी विरोधी भावना को दशार्ता है

जिला कांग्रेस सिवनी ने धूमधाम से मनाया विश्व आदिवासी दिवस एवं भारत छोड़ो आंदोलन, स्मृति में देश के वीर शहीदों को किया गया याद


सिवनी। गोंडवाना समय। 

जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सिवनी में सोमवार के दिन 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना एवं वरिष्ठ कांग्रेस जनों की गरिमामय उपस्थिती में आदिवासी समाज की बच्चीयों का सम्मान कर धूमधाम से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।

देश की आजादी एवं संस्कृति में आदिवासी समाज के योगदान पर डाला प्रकाश 


आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ के निदेर्शानुसार जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस जनों एवं आदिवासी समाज की बालिकाओं ने सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं आदिवासी समाज के महापुरूषों के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
        वहीं विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना सहित समस्त कांग्रेस जनों ने आदिवासी समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला एवं सभी सम्मानित कांग्रेस जनों ने अपने उद्बोधन में बारी बारी कर देश की आजादी एवं संस्कृति में आदिवासी समाज के योगदान पर प्रकाश डाला। 

अवकाश के संबंध में कमलनाथ द्वारा महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया गया 




विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ जनों ने बताया कि किस तरह मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ ने अपने 15 महिनों की सरकार में आदिवासी समाज एवं उनके उत्थान के लिए निरंतर प्रयासरत रहें थे।
            इसके साथ कांग्रेस जनों ने यह भी बताया कि 9 अगस्त, जो कि विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है एवं पूर्व में इस दिवस पर सामान्य अवकाश शासन द्वारा दिया जाता था, उसे बदलकर वर्तमान की शिवराज सरकार द्वारा पूर्व में घोषित अवकाश को एैच्छिक अवकाश में परिवर्तित कर दिया गया है।
            जिसका विरोध प्रदेश के मुखिया कमलनाथ द्वारा महामहिम राज्यपाल के समक्ष भी दर्ज कराया गया है वर्तमान की शिवराज सरकार द्वारा इस तरीके का परिवर्तन उनकी आदिवासी विरोधी भावना को दशार्ता है। वर्तमान की शिवराज सरकार आदिवासी समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुये अपने इस हिटलरशाही फरमान को तत्काल वापस ले। 

बीजेपी के लोग आरक्षण व्यवस्था को हटाकर इसे खत्म करने का कर रहे प्रयास 

आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस जनों ने अपने उद्बोधन में यह भी बताया कि आदिवासी समाज के शैक्षणिक उत्थान एवं उनके विकास के लिए आदिवासी समाज को आरक्षण दिया गया था, ताकि हमारा जो आदिवासी समाज है, समाज की मुख्यधारा से जुड़ते हुये मानव समाज मे बराबरी से खड़ा रहें लेकिन ये भारतीय जनता पार्टी के लोग आज कहीं न कहीं आरक्षण व्यवस्था को हटाकर इसे खत्म करने का प्रयास कर आदिवासी समाज के विकास के अवरोधक बने हुये है।
        वहीं कांग्रेस के वरिष्टजनों ने आगे कहा कि वो कांग्रेस पार्टी है, वो इंदिरा गांधी थी जिन्होंने कानून बनाया था जिसमें हमारे आदिवासी भाईयों की जमीन को कोई भी गैर आदिवासी न खरीद सकें। जिससे हमारे आदिवासी भाई उस जमीन पर खेती कर अपना जीवन यापन कर सकें और कोई भी गैर आदिवासी उनकी मालिकाना जमीनों पर सूदखोरी के माध्यम से उनकी जमीने लेकर कब्जा न कर सकें।

आदिवासी बालिकाओं को बैग, कापी, पुस्तक, पेन, अध्ययन की सामाग्री भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना


जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी बालिकाओं को कांग्रेस जनों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅ दी। इसी कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी समाज की बालिकाओं में कु0 प्रिया मरकाम एवं रिया मरकाम ने एक एक कर मंच के समक्ष आकर जिला कांग्रेस द्वारा मिले इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया।
            वहीं अपने उद्बोधन में कहा कि जिस तरह की परिपाठी आज जिला कांग्रेस द्वारा कमलनाथ के नेतृत्व में शुरू की गई है और हमें इतना सम्मान दिया गया है यह हम आदिवासी समाज के सभी बच्चों के लिए गर्व की बात है जिसके लिए सभी बच्चियों ने श्री राजकुमार खुराना को धन्यवाद देते हुये समस्त कांग्रेस जनों के प्रति अपनी कृत्यज्ञता व्यक्त की।
            इसके उपरांत कांग्रेस के वरिष्ठ जनों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी बालिकाओं को सामने बुलाकर उनका पुष्पगुछ से सम्मान किया गया। साथ ही उन्हें बैंग, कापी, पुस्तक, पेन इत्यादि अध्ययन की सामाग्री भेंट कर उनका प्रोत्साहन किया गया।

कांग्रेस भवन के मुख्य हाल का नाम आदिवासी समाज के शहीदों के नाम से अंकित होने पर बालिकाओं ने दिया धन्यवाद 

कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना को उनके ही बीच उपस्थित बेटी कु0 अभिलाषा उइके के जन्म दिन होने की बात बतायी, जिसके बाद श्री राजकुमार खुराना के द्वारा सभी बच्चियों को एक साथ मंच पर बुलाकर कांग्रेस जनों के बीच केक कटवाकर अपना शुभाशीष दिया गया।
            आयोजित कार्यक्रम के अंत में कांग्रेस के सभी सम्मानित जनों ने उपस्थित सभी बच्चियों के साथ बैठकर सामुहिक छायाचित्र लिया एवं सभी उपस्थित बालिकाओं ने नवनिर्मित जिला कांग्रेस भवन का भ्रमण किया एवं जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना को नवनिर्मित कांग्रेस भवन के मुख्य हाल का नाम आदिवासी समाज के शहीदों के नाम से अंकित होने के लिए धन्यवाद भी दिया।
            जिला कांग्रेस द्वारा सम्मानित बालिकाओं में कु. बबिता उइके, आकांक्षा टेकाम, मुस्कान टेकाम, काजल उइके, ज्योति उइके, निधि कुमरे, अभिलाषा उइके, वर्षा मरकाम, नेहा मरकाम, प्रिया मरकाम, रश्मि मरकाम, सुमन उइके, हिमांशी सर्वे, श्रु्रति परते, साक्षी परते, अंजली कुवेर्ती, गायत्री उइके, सुरूचि उइके, प्रियंका सर्वे, रिया उइके, निकिता उइके, आकांक्षा कुवेर्ती, जान्हवी, कुवेर्ती, राधिका उइके, करिश्मा उइके, पलक तुमराम, सुषमा इनवाती, नम्रता टेकाम, अंशिका ठाकुर, दिव्या उइके, राजेश्वरी मरावी, अंजलि बट्टी, गायत्री उइके शामिल रही।

मुख्य रुप से ये रहे शामिल

विश्व आदिवासी दिवस एवं भारत छोड़ो आंदोलन के आयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजकुमार खुराना, कार्य.अध्यक्ष श्री असलम खान, प्रभारी महामंत्री ब्रजेशसिंह (लल्लू) बघेल,  अशोक चौबे, कांग्रेस विमुक्त घुमंतु जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष श्री देवीसिंह चौहान, कांग्रेस अनुसूचित जाति के प्रदेश के सदस्य विष्णु करोसिया, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्री आनंद पंजवानी, वरिष्ठ कांग्रेसी श्री गेंदलाल भलावी, श्री गिडियन टी सिंह, श्री सुधीर जैन, श्री राजेश मानाठाकुर, श्री भीष्मप्रतापसिंह अप्पू ठाकुर, श्री पदम सनोडिया, एड़ शाहिद रज, श्री डालचंद बर्वे, श्री विपिन यादव, श्री देवधर सक्सेना, श्री तेजसिंह रघुवंशी, श्री राजू सनोडिया, श्री नेमचंद जैन, श्री उदय बघेल, श्री राजकुमार ठाकुर, असद बब्ली खान, जिब्राईल अंसारी, श्री रमानसिंह बघेल, श्री अनीस बघेल, श्री रंजीत बघेल, श्री सुजीत गोदरे, श्री तबरेज अली, श्री जयप्रकाश ठाकुर, श्री धंनजय सांध्य, श्री कन्हैया सनोडिया, श्री नमन चैरसिया, शफीक बाबा, श्री हुकुमचंद सनोडिया, नब्बू खान, श्री अंकित गोलू ठाकुर, श्री अशोक धुर्वे, श्री अजय गहलोद सहित बडी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.