Wednesday, August 4, 2021

प्रकृति पूजक समाज, पौधारोपण कर मनायेंगे विश्व आदिवासी दिवस

प्रकृति पूजक समाज, पौधारोपण कर मनायेंगे विश्व आदिवासी दिवस 

मण्डला में कलेक्टर के साथ हुई सर्व आदिवासी समाज की बैठक 


मंडला। गोंडवाना समय।
 

मंडला में आदिवासी जनप्रतिनिधियों, आदिवासी समाजिक संघठनों के प्रमुख पदाधिकारी व सदस्यों की मौजूदगी में जिला कलेक्टर व अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर बैठक संपन्न हुई एवं विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा हुई।

ग्राम पंचायत, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर कोरोना गाईडलॉइन के तहत होंगे कार्यक्रम 


वहीं यदि विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश स्तर पर अवकाश नहीं होने पर स्थानीय अवकाश घोषित होगा की जानकारी दी गई।

मण्डला में सर्व आदिवासी समाज के संघठनो के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग में कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह ने आग्रह करते हुये कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रम सभी ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर कोरोना गाइडलाइन के तहत कार्यक्रम किये जायें। 

अपने-अपने परिवार और पित्रो के नाम पर पौधा रोपण करेंगे


बैठक में यह भी तय हुआ कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सभी आदिवासी समाज अपने-अपने परिवार और पित्रो के नाम पर पौधा रोपण करेंगे। इस दौरान सभी विधायकों के साथ ही मीटिंग में जिले के सभी आदिवासी संघटनों के पदाधिकारी, अजाक्स के पदाधिकारियों और ओबीसी समाज के पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही। 

No comments:

Post a Comment

Translate