नाबालिग बच्ची के साथ किरायेदार ने किया दुष्कर्म
सिवनी। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के पुलिस थाना उगली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक ग्राम में 12 सितंबर 2021 दिन रविवार को रात्रि के समय नाबालिग बच्ची के साथ गांव के ही लड़का आशीष पिता बारिक जाति कतिया उम्र 18 वर्ष ने मासूम के साथ दुराचार का मामला प्रकाश में आया है। इसकी सूचना पीड़ित बच्ची की माता व पिता के द्वारा पुलिस थाना उगली को दी गई थी। थाना प्रभारी उगली ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के पर अ.क्र.376अ ब, आईपीसी 5-6 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा है। उगली थाना प्रभारी एस.एस.भारद्वाज, सब इंसपेक्टर श्रूती शर्मा, उप थाना प्रभारी अजय जायसवाल व स्टाफ के द्वारा कार्यवाही की गई।