Type Here to Get Search Results !

जयस कोई गुट नहीं स्वतंत्र विचार धारा है पंचायत से लेकर संसद तक नेतृत्व करने आगे आयें युवा-डॉ हीरालाल अलावा

जयस कोई गुट नहीं स्वतंत्र विचार धारा है पंचायत से लेकर संसद तक नेतृत्व करने आगे आयें युवा- डॉ हीरालाल अलावा

ज्वलंत समस्याएं बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी, पांचवी अनुसूची, पैसा कानून, पलायन पर विस्तृत रूप से की गई चर्चा

मनावर के लुन्हेरा में एतिहासिक जयस महापंचायत का सफल आयोजन 




मनावर। गोंडवाना समय।

मनावर के ग्राम पंचायत लुन्हेरा बुजुर्ग में बीते दिवस जयस महापंचायत राष्ट्रीय जयस संरक्षक एवं मनावर विधायक श्री हीरालाल अलावा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।


युवा नेतृत्व की थीम पर 2022- 2023 का आयोजन किया गया। इसमें मध्य प्रदेश के साथ-साथ गुजरात, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान एवं मुंबई, दिल्ली तथा अन्य राज्यों के जयस संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं अन्य आदिवासी एवं गैर आदिवासी सामाजिक संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता भी युवा थीम नेतृत्व 2022-2023 महा पंचायत में सम्मलित हुए। कार्यक्रम की थीम युवा नेतृत्व पर रही। 

युवाओं को एक अच्छे नेतृत्वकर्ता के साथ साथ अनुशासित होना भी बहुत जरुरी है





इस महापंचायत के माध्यम से यह दिखाया गया कि जयस संगठन आने वाले भविष्य में युवा नेतृत्व किस प्रकार ग्राम पंचायत से लगाकर संसद तक युवा नेतृत्व करेंगे। साथी प्रदेश की ज्वलंत समस्याएं बेरोजगारी, भ्रष्टाचारी, पांचवी अनुसूची, पैसा कानून, पलायन आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ हीरा अलावा द्वारा सभी युवाओं को आगामी चुनाव में ग्राम पंचायत से संसद तक अपना नेतृत्व करने का आग्रह किया गया। उन्होंने इस महापंचायत के माध्यम से कहा कि जयस कोई गुट नहीं नहीं है बल्कि जयस एक स्वतंत्र विचार धारा है। जयस वर्तमान में एक है उन्होने युवाओं को एक अच्छे ने तृत्वकर्ता के साथ साथ अनुशासित होना भी बहुत जरुरी है। 


समाज के पढ़े लिखें युवाओं को सविधान अनुसार हक अधिकारों के प्रति जागरूक होकर लड़ना चाहिए-संदीप टोटे



आदिवासी एकता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद ब्रह्मणे द्वारा ग्राम सभा क्या है और युवाओं को कैसे भागीदारी करना चाहिए तथा ग्राम सभा का महत्व एवं आदिवासियों के हक और अधिकारों के प्रति कैसे जागरूक हो इस विषय पर अपना उद्बोधन दिया । महाराष्ट्र से संदीप टोटे ने युवाओं को गली से लेकर दिल्ली तक अच्छे नेतृत्व करने की अपेक्षा की। उन्होंने समाज के पढ़े लिखें युवाओं से सविधान के नियमों के अनुसार अपने हक और अधिकारों के प्रति जागरूक होकर लड़ना चाहिए। प्रवक्ता विमलेश ने अपने संक्षिप्त उध्बोधन में युवाओं को नेतृत्व करने की अपील की तथा आने वाले चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी निभाने को कहा। 


प्रतिभा सम्मान समारोह में विकास खंड मनावर के शिक्षकों का सम्मान किया गया



कार्यक्रम में प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमे राष्ट्रीय जूडो कराटे खिलाड़ी श्री पूजा रावत, कोच श्री विशाल डामके, शिक्षा में नवाचार करने वाले शिक्षक शंकर लाल काग, शासकीय उत्कृष्ट कन्या प्राथमिक विद्यालय गुलाटी विकास खंड मनावर के शिक्षक का सम्मान किया गया। 

आदिवासी संस्कृति के संरक्षण हेतु आदिवासी वेशभूषा में पारंपरिक लोकनृत्य, लोकगीत का भी आयोजन किया गया


महापंचायत में सम्मलित हुए आदिवासी संस्कृति के संरक्षण हेतु आदिवासी वेशभूषा में पारंपरिक लोकनृत्य लोकगीत का भी आयोजन किया गया। साथ ही प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।  महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में समस्त संगठन के युवा कार्यकर्त्ता एवं पदाधिकारीयो ने उपस्थित होकर युवा नेतृत्व 2022-23 महापंचायत को सफल बनाया। जिसने मध्य प्रदेश के समस्त जिलो से लेकर अन्य राज्यो राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के जयस युवा पदाधिकारी शामिल हुए। समाज के युवा को आगे कैसे युवा नेतृत्व दिया जाए इस पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी। जिसमें आदिवासी मुक्ति मौर्चा के पदाधिकारी राजेश कनोजे, आदिवासी एकता परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष  शिवभानु मंडलोई, प्रो मदन वास्केल, विमलेश आर बी, संदीप टोटे, सुभाष पटेल ने भी अपनी बात रखी। 

भाजपा छोड़कर सेकडों कार्यकर्ताओं द्वारा जयस की सदस्यता ली गयी


कार्यक्रम में जयस के राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबूसिंह डामोर, जकास के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश महावी, मध्यप्रदेश जयस अध्यक्ष अंतिम मुझलदा, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ राजू पटेल, महासचिव गेंदालाल रन्दा, मध्यप्रदेश जयस सन्दीप नारगावे, राहुल बामनिया प्रवक्ता नंदूरावत, रणजीत ड़ामोर, सूर्यजीत सिंह, राजबहादुर सिंह, मनोज उईके, संदीप ध्रुवे, राजा धुर्वे, देवराज मल्होत्रा, महेंद्र परतेती, रामेश्वर मंडलोई, विजय ड़ामोर, लक्ष्मण परतें, अखिल इरपाचे, देव मुकाती, सुनील एसके, सुनील चौहान, राजा वास्केल, अखिलेश ड़ामोर, प्रेम पटेल, राकेश ड़ामोर, बँटी सिंगाड, मुकेश धुर्वे, कांतिलाल गिरवाल, मोंटू सोलंकी,  सचिन पटेल, निर्मल, देवास से सूरज डावर, प्रीतम बामनिया के साथ अन्य जिÞले इंदौर, देवास, जबलपुर, छिन्दवाड़ा, सिंगरौली, रायसेन, विदिशा, छतरपुर, खरगोन, आगर मालवा, रतलाम, मंदसोर, नीमच, बेतुल, हरदा, बड़वानी, झाबुआ, अलिराजपुर, खंडवा, बराहनपूर, शाजापुर, राजबंदनवार, होशंगाबाद, अनूपपुर, शहडोल, सतना, सीधी, उज्जैन, सिहोर, डिंडोरी के साथ जिÞले से आए सभी जयस टीम एवं भीम आर्मी के सभी साथी भाजपा छोड़कर सेकडों कार्यकर्ता ने जयस की सदस्यता ली गयी। 

युवाओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया


साथ ही अन्य तहसीलों बदनावर, टांडा, सरदारपुर, सेंधवा पिथमपुर, महू, कुक्षी, धार, अमझेरा, गंधवानी, मांडव, महेश्वर, धरमपुरी से आए आप सभी साथी सन्तोष मुनिया, सचिन गनावा, निर्मल, अरविंद, महेश जमरा, प्रदीप मूवेल,यशवीर, राकेश सोलंकी, अश्विन सोलंकी, हितेश कन्नौज, सौरभ पटेल, रमेश मंडलोई, कपिल रोमडे, विकास बामनिया, दिनेश जमरे, राजु मेहरा, सुनील डामर, अखलेश डामर एवं अन्य युवा शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। स्थानीय आयोजन समिति एवं स्थानीय मनावर की समस्त टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को धन्यवाद प्रेषिक कर राकेश मंडलोई ने आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन रविराज बघेल एवं सुनील चौहान ने किया।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.