Type Here to Get Search Results !

कोयापुनेम भाषा साहित्य-संस्कृति सामुहिक मडमिंग सम्मेलन ग्राम हट्टा जिला बालाघाट में होगा आयोजन

कोयापुनेम भाषा साहित्य-संस्कृति सामुहिक मडमिंग सम्मेलन ग्राम हट्टा जिला बालाघाट में होगा आयोजन 

1 व 2 जनवरी 2022 को किया जाएगा भव्य आयोजन, 365 कलश प्रज्जवलित रहेगा विशेष आकर्षण केन्द्र


बालाघाट। गोंडवाना समय।

गोंडवाना भू-भाग के गढ़-किले की सुरक्षा व संरक्षण, धर्म-संस्कृति ज्ञान, समाज को विकास के पथ पर ले जाने, आर्थिक आत्मनिर्भता बनाने के लिए बुनियादी आवश्यकता जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक विकास, जल, जंगल, जमीन आदि महत्वपूर्ण विषयों पर मध्यप्रदेश के सभी जिलों में निवासरत आदिवासी सगा समाज को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रतिवषार्नुसार ग्राम हट्टा के प्रागंण में गोंडवाना बावड़ी समिति द्वारा कोयापुनेम भाषा साहित्य-संस्कृति सामुहिक मडमिंग सम्मेलन 1 व 2 जनवरी को आयोजित किया जा रहा हैं। 

गोंडी गायक व नृत्य की होगी प्रस्तुति 


ग्राम हट्टागढ़ में आदिवासी राजा हट्टे सिंह वल्के के द्वारा भूगर्भ में बावड़ी का निर्माण किया गया था, जो आकर्षण का केन्द्र हैं। इस बावड़ी स्थान पर पेनवासी तिरूमाल कन्हैयालाल मरकाम के द्वारा सर्वप्रथम कोयापुनेम भाषा साहित्य संस्कृति एवं सामुहिक मडमिंग सम्मेलन का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम संचालक तिरू. यशोदा मरकाम, तिरु. कुमान सिंह वल्के, हरिशचन्द्र वल्के होंगे। वहीं 2 जनवरी 2022 रविवार को गोंडी गायक विशाल ककोड़िया छिंदवाड़ा के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही पालन सिंह परते, अशोक मड़ावी अपने गोंडी गायन और गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन बालाघाट नृत्य से रात्रिकालिन कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। 

कोयापुनेम विक्ज प्रतियोगिता में विजेता होंगे सम्मानित 


इसके साथ ही राज्य स्तरीय कोयापुनेम क्विज प्रतियोगिता 2021/2022 का गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन इंडिया बालाघाट ने आॅनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया है।  जिसमें 30 दिंसबर 2021 समय दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक जीएसयू बालाघाट द्वारा आॅनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं। जिसमें 52 प्रश्न कोयापुनेम भाषा साहित्य-संस्कृति और संविधान से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 29 दिसम्बर 2021 रात्रि 7.50 बजे तक रखी गयी हैं। रजिस्ट्रेशन शुल्क सभी प्रतिभागियों के लिए 10 रुपए निश्चित किया गया, जो कि फोन पे के माध्यम से अपना-अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए प्रितभागी छात्र-छात्राओं को अपना पूरा नाम, पता, ब्लड ग्रुप एवं वाट्सअप नंबर देना अनिवार्य हैं। प्रतिभागी की अधिकतम आयु 28 वर्ष निश्चित की गयी हैं। प्रतियोगिता के रिजल्ट की घोषणा व सम्मान समारोह 02 जनवरी 2022 रात्रि 08 बजे ग्राम हट्टा बावडी प्रांगण जिला बालाघाट  में आयोजित किया जाएगा। वहीं आयोजित प्रितयोगिता में प्रथम पुरस्कार-पारी कुपार लिंगो गोंडी पुनेम दर्शन (बुक) एवं 1000 रुपए, द्वितीय पुरस्कार-गोंडवाना का सांस्कृतिक इतिहास ( बुक ) एवं 500 रुपए, तृतीय पुरस्कार-येरमिहृतना एक महान गोटुल (बुक) एवं 500 रुपए और चतुर्थ एवं पाँचवा पुरस्कार-प्रकृति चक्र घड़ी सम्मान स्वरूप प्रदान की जायेगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.