Type Here to Get Search Results !

168 पॉजिटिव केश सिवनी जिले में मिले, 22 मरीज हुए ठीक

168 पॉजिटिव केश सिवनी जिले में मिले, 22 मरीज हुए ठीक


सिवनी। गोंडवाना समय।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने 24 जनवरी 2022 दिन सोमवार को बताया कि आईडीएसपी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में कोविड-19 जांच हेतु सोमवार को 503 तथा अभी तक प्रगति 281416 सैंपल लिए गए। सोमवार को भेजे गये सैंपल की जांच में 168 केस पॉजिटिव मिले है तथा आज दिनांक तक कुल 7457 केस पॉजिटिव मिले है। कोरोना उपचार पश्चात सोमवार को 22 तथा अभी तक 6900 मरीज ठीक हुए है। जिले में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव वर्तमान में 168 तथा अभी तक कुल 529 केस है। 

दोनों डोज अवश्य प्राप्त करें एवं कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करें

मुख्य चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के पात्र नागरिको से अपील की है कि अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर कोविड-19 टीके के दोनों डोज अवश्य प्राप्त करें एवं कोरोना महामारी के नियंत्रण में सहयोग करें। साथ ही टीकाकरण पश्चात भी कोविड-19 अनुकूल व्यवहार का पालन करें। तथा संक्रमण से पूर्ण सुरक्षा के लिए हमेशा सही तरीके से मास्क पहने, साबुन/पानी या सेनेटाईजर से अच्छे से हाथ साफ करें, 2 गज (6 फीट) की शारीरिक दूरी का पालन करें।  

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.