रजनी मर्सकोले ने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विषय में पी.एच.डी. उपाधि प्राप्त की
सिवनी। गोंडवाना समय।
शासकीय महाविद्यालय बरघाट की पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की पूर्व छात्रा रजनी मर्सकोले को महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट के द्वारा शोध उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने अपना शोध कार्य म.प्र. के शैक्षणिक पुस्तकालयों में कार्यरत कर्मियों के व्यक्तित्व विकास का पुस्तकालय सेवाओं पर प्रभाव: एक आलोचनात्मक अध्ययन विषय पर डॉ. सूर्यप्रकाश शुक्ला के निर्देशन में पूर्ण किया गया है।
पूर्व छात्रा रजनी मर्सकोले की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सी.बी.झारिया, विभागाध्यक्ष डॉ. प्रदीप त्रिवेदी तथा महाविद्यालय परिवार के सदस्यों ने हार्दिक बधाई दी है, तथा उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है।