वरदान ताराम ने लगवाई काबोर्वेक्स वैक्सीन
बच्चों को काबोर्वेक्स वैक्सीन टीका लगाकर आज किया शुभारंभ
सिवनी। गोंडवाना समय।
बुधवार 23 मार्च को सिवनी शहरी क्षेत्र के 12 सेंटरों पर 12 से 14 साल तक के बच्चों को काबोर्वेक्स वैक्सीन लगाई गई। इसका शुभारंभ जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर लोकेश चौहान द्वारा मिशन स्कूल एवं तिलक स्कूल में किया गया। इस अवसर पर शहरी टीकाकरण सुपरवाइजर संजय दुबे उपस्थित हुए।
वैक्सीन लगवाकर अपने साथियों को वैक्सीन के प्रति प्रोत्साहित किया
काबोर्वेक्स वैक्सीन को लेकर बच्चो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए निडरता से वैक्सिनशन केंद्र पहुँच रहे है, सहकारिता विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्रीमति शिवानी ताराम के पुत्र वरदान ताराम द्वारा अकेले ही वैक्सिनेशन सेंटर जाकर निडरता के साथ काबोर्वेक्स वैक्सीन लगवाकर अपने साथियों को वैक्सीन के प्रति प्रोत्साहित किया।