Type Here to Get Search Results !

एलपीजी की काला बाजारी करने वालों पर टिकरिया पुलिस की कार्यवाही, पुलिस द्वारा लगभग 25 लाख का सामान किया गया जप्‍त

एलपीजी की काला बाजारी करने वालों पर टिकरिया पुलिस की कार्यवाही, पुलिस द्वारा लगभग 25 लाख का सामान किया गया जप्‍त


मण्डला। गोंडवाना समय।

मण्डला जिले के टिकरिया पुलिस ने एलपीजी गैस की कालाबाजारी करने वालों को रंगेहाथों पकड़ने में सफलता प्राप्त किया है। सबसे अहम बात यह है कि मण्डला जिला सहित अन्य दूसरों जिलों में भी एलपीजी गैस की कालाबाजारी करने वाले गिरोह का कारोबार संचालित था। वहीं एलपीजी गैस का एकत्र करने का कार्य आरोपी रायपुर मनेरी रोड पर चलने वाले एलपीजी गैस कैप्सूल ट्रेलर वाहन से अवैध रूप से एलपीजी गैस निकालकर अवैध रूप से भण्डारण करते थे और 15 दिनों में भरकर फिर इसकी कालाबाजारी करते थे। एलपीजी गैस की कालाबाजारी करने वाले जहां रूपया कमाने के लिये अपने अवैध कारनामों को अंजाम दे ही रहे थे वहीं मानव जीवन व प्रकृति के लिये भी खतरनाक जानलेवा खतरा मोल लेकर अपने कार्य को अंजाम दे रहे थे। जिसे मण्डला जिले के टिकरिया पुलिस ने भण्डाफोड़ करते हुये आरोपी को सामग्री सहित धरदबोचा है। मण्डला पुलिस यदि इस मामले में आरोपियों से सूक्ष्मता से जांच पड़ताल करें तो अन्य जिलो से इनकों जुड़े हुये तार का खुलास हो सकता है एवं रायपुर मनेरी रोड में चलने वाले एलपीजी कैप्सूल टैÑलर वाहन चालकों का भी खुलासा हो सकता है। 

पुलिस अध्ीाक्षक ने दिये सख्त कार्यवाही के निर्देश 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निदेर्शों के पालन में मण्डला पुलिस अधीक्षक श्रीमान यशपाल सिंह राजपूत द्वारा जिले के पुलिस अधिकारियों को गुण्डा बदमाश एवं कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है, अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी या कालाबाजारी के बारे में किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत, फीडबैक पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें ।

मुबारक अली के घर के आंगन में की गई छापामार कार्यवाही           

इसी तारत्‍म्‍य में दिनांक 05 अप्रैल 2022  को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डला श्री गजेन्द्र सिंह कवर के मार्गदर्शन में एवं अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) निवास सुश्री आकांक्षा परस्ते के नेतृत्व में ग्राम कूम्हा में स्थित मुबारक अली का मकान के सामने अवैध एल.पी.जी. गैस की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी टिकरिया निरीक्षक माधव सिंह ठाकुर एवं तहसीलदार नारायणगंज शांतिलाल विश्नोई की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्यवाही की गई। 

छोटा हाथी वाहन में 800 कि.ग्रा, टंकी सहित एलपीजी गैस रिफिलिंग किट लगी पाई गई

मुबारक अली के घर के सामने आंगन में अनाधिकृत रूप से (छोटा हाथी ) वाहन क्रमांक एमपी 41 एलए 0201 में एलपीजी गैस रिफिलिंग किट लगी हुई पायी गई जिसमें 800 कि.ग्रा. की गैस टंकी भी लगी थी तथा घर के आगन में एक अशोक लीलैंड कंपनी का ट्रेलर गैस कैप्सूल टैंक लगा हुआ जिसका क्रमाँक एमपी 09 एचएफ 6415 जिसमें अवैध एलपीजी गैस भरी हुई है तथा मुबारक अली के घर से 08 नग एचपीसीएल कमर्शियल गैस सिलेण्डर बरामद हुये। 

15 दिवस में ट्रैलर भर कर दूसरे जिलों में एलपीजी गैस की कालाबाजारी करना बताया

मौके पर उपस्थित प्रदीप साहू जो अनाधिकृत निर्मित एलपीजी गैस रिफिलिंग किट वाहन का स्वामी से पूछताछ पर बताया कि रिफिलिंग किट से रायपुर मनेरी रोड पर चलने वाले एलपीजी गैस कैप्सूल ट्रैलर से अवैध रूप से एलपीजी गैस निकालकर उक्त जप्त ट्रेलर में अवैध भण्डारण करते हुये 15 दिवस में ट्रैलर भर कर दूसरे जिलों में एलपीजी गैस की कालाबाजारी करना बताया। दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना टिकरिया मे अपराध क्रमांक 37/2022 धारा 285,34 भादवि, 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 का कायम कर विवेचना में लिया गया। 

ये सामग्री किया जप्त इनकी रही सराहनीय भूमिका

उक्त कार्यवाही में पुलिस द्वारा निम्न वाहन व सेलेण्डर जप्त किये गये । ( 1 ) एक एलपीजी गैस रिफिलिंग किट मय वाहन एमपी 41 एलए 0201 कीमती 8,00,000 रुपए । ( 2 ) एक अशोक लीलेंड कंपनी का ट्रेलर गैस कैप्सूल टैंक लगा हुआ एमपी 09एचएफ 6415 जिसमें करीबन 2 - 3 टन अवैध एलपीजी गैस भरी हुई है। कुल कीमती 17,00,000 रुपए । ( 3 ) 08 नग एचपीसीएल कमर्शियल गैस सिलेण्डर कीमती 15,200 रुपए । कुल कीमती 25,15,200 रुपए  की जप्त किया गया। उक्‍त कार्यवाही में राजस्‍व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में निरी . माधवसिंह ठाकुर , उप निरी . प्रीति वर्मा , प्र . आर मनोज सेन , आर . प्रदीप कुन्जाम , आर . देवेन्द्र धुर्वे , आर . प्रशांत बघेल , आर . रंजीत मरठे , चा . प्र . आर अनूपचंद भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.