Type Here to Get Search Results !

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय के मरीजों से किया संवाद

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला चिकित्सालय के मरीजों से किया संवाद

जिला चिकित्सालय मे दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानी हकीकत


सिवनी। गोंडवाना समय। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रति सप्ताह की भांति दिनांक 25 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के द्वारा जिला चिकित्सालय सिवनी में उपचारस्त मरीजो से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया गया। साथ ही उन्होने डॉ. व्ही.के. नावकर, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय सिवनी से भर्ती मरीजो के स्वास्थ्य के बारे में एवं अस्पताल प्रबंधन द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उपचाररत मरीजो को उच्च स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त हो इस हेतु निर्देशित भी किया।

आयुष्मान योजना के तहत मेरा उपचार नि:शुल्क किया जा रहा हैं


इसी कढी में उन्होने डायलिसिस युनिट में भर्ती मरीज सलीम खान (उम्र 61 वर्ष) सिवनी, जरीना बी (उम्र 37 वर्ष) झीलपिपरिया, नुसरत खान उम्र 33 वर्ष कान्हीवाड़ा तथा योगेन्द्र विश्वकर्मा उम्र 54 वर्ष सिवनी से बात की। योगेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि में विगत 2 वर्षो से क्रोनिक किडनी डिसीज जैसी गम्भीर बीमारी से पीडित हूं तथा निरंतर जिला चिकित्सालय से उपचार प्राप्त कर रहा हुं। आयुष्मान योजना के तहत मेरा उपचार नि:शुल्क किया जा रहा हैं। सप्ताह में 2 से 3 बार डायलिसिस के लिए आना पड़ता हैं। जिला चिकित्सालय में मुझे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो रही हैं किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही हैं। जिला चिकित्सालय प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की राशि नही मांगी गई हैं।

मेटरनिटी वार्ड में भर्ती गर्भवती महिलाओं से संवाद किया


इसके बाद उन्होने बच्चा वाडे में भर्ती होकर उपचार प्राप्त कर रहे बच्चों से संवाद किया जिसमें प्रभात 6 वर्ष, माता-सोनल निवासी धनौरा, तथा अन्य भर्ती बच्चों के पालको से बात की एवं उनका हालचान जाना तथा शीघ्र स्वस्थ्य होने की शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात उन्होने मेटरनिटी वार्ड में भर्ती गर्भवती महिलाओं से संवाद किया जिनमें ममता पति-संदीप, गंगेश्वरी पति-गजानंद हाडेकर एवं सविता पति संजय से बात की तथा उपस्थित स्टॉफ से मरीजों के बारे विस्तार से जानकारी ली गई।

अस्पताल प्रशासन का व्यवहार विनम्र हो


उन्होने मरीजों को दवा अस्पताल से मिले, सरकार की योजनाओं का संपूर्ण लाभ मिले, अस्पताल परिसर में साफ-सफाई रहे, अस्पताल प्रबंधन द्वारा किसी भी प्रकार की राशि न मांगी जायें एवं अस्पताल प्रशासन का व्यवहार विनम्र हो यह सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। इसके साथ ही मरीजों को यह सब सुविधाएं प्राप्त हो संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश वीडियो कॉल के माध्यम से दिये है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.