मोबाइलाईजर के वेतन और प्रशिक्षण को लेकर विधायक को दिया ज्ञापन
रतलाम। गोंडवाना समय।
रतलाम जिले के अनुसूचित क्षेत्र सैलाना बाजना में कार्यरत मोबाइलाईजरों ने वैतन ओर प्रशिक्षण के लिए सैलाना के क्षेत्रीय विधायक हर्ष विजय गेहलोत को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के दौरान जयस के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि पेसा कानून को लागू करने को लेकर नियुक्त मोबाईलाइजर लोग ईमानदारी से समर्पित होकर शासन कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए जमीनी स्तर पर काम कर रहे हैं।
ऐसे में इन्हे वेतन नहीं देना और प्रशिक्षण नहीं देना मोबैलाइजरों के साथ अन्याय है। कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि जल्द वेतन और प्रशिक्षण नहीं दिया तो उग्र आन्दोलन होगा। ज्ञापन के दौरान सुनीता निनामा, चरण खराड़ी, कलावती, सविता मेडा, प्रभु सिंगाड़ा, सोहन खराड़ी, दीपिका, मंजू मुनिया, गुड्डी निनामा, भेरूलाल सिसोदिया, भिमा निनामा, सुरेश भाभर, भुरा भाभर आदि मोजूद थे।