Type Here to Get Search Results !

पहले थे तीन अब जिला पंचायत सिवनी में एक भी वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए नहीं बचा

पहले थे तीन अब जिला पंचायत सिवनी में एक भी वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए नहीं बचा


सिवनी। गोंडवाना समय।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार खुराना ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि प्रदेश में भाजपा सरकार पिछड़ा वर्ग के लोगो को पंचायत और स्थानीय निकाय से बाहर कर जनता के पैसे से करोड़ो रूपये बैनर, फलेक्स, विज्ञापन पर खर्च कर इस बात का प्रचार-प्रसार कर रही है कि भाजपा ने किस तरह पिछड़ा वर्ग के लोगो को उनके अधिकार से वंचित कर दिया। इस बात को एक लाईन में समझा जा सकता है कि जिला पंचायत सिवनी जहॉ कांग्रेस सरकार के समय से 19 वार्डो में से 3 वार्ड पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित रहते थे।

50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाला पिछड़ा वर्ग भाजपा नेताओं को सबक सिखायेगा

श्री राजकुमार खुराना ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के पिछड़ा वर्ग का मुख्यमंत्री रहते हुए भी जिला पंचायत सिवनी में एक भी वार्ड पिछडा वर्ग के लिए नही बचा, इसी तरह पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार ने जिला पंचायत, जनपद, सरपंच, पंच, पार्षद एवं अध्यक्ष पद के लिए ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत मिलने वाले आरक्षण को कम करके इन सभी संस्थाओं में जनप्रतिनिधि के रूप में अनेक पिछडा वर्ग के लोगो को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया और बेशर्मी की हदे पार करते हुए सिवनी जिले में ही नही पूरे प्रदेश में सरकारी खर्चे से पिछड़ा वर्ग समाज की ओर से फलेक्स, बैनर, अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से लोगो को यह बताने का प्रयास कर रहे है कि भाजपा सरकार की कोशिश से पिछड़ा वर्ग को लाभ हुआ है। क्या भाजपा के नेता यह नही जानते कि पिछडा वर्ग हकीकत से अनजान है उनके अधिकार छीने जाने पर नजर रखा हुआ है और आने वाले चुनावों में 50 प्रतिशत से अधिक आबादी वाला पिछड़ा वर्ग भाजपा नेताओं को सबक सिखायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.