Type Here to Get Search Results !

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन हेतु सिवनी जिला मुख्यालय में बैठक सम्पन्न

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन हेतु सिवनी जिला मुख्यालय में बैठक सम्पन्न

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 20 मई से 19 जून तक होगा


सिवनी। गोंडवाना समय।
 

संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल से प्राप्त निदेर्शानुसार जिले में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। ग्रीष्मकालीन अवकाश का छात्र-छात्राओं के सदुपयोग हेतु जिला व विकासखण्ड स्तर पर पूर्व वर्षों की भांति वर्ष-2022 में भी 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाना है। इस हेतु दिनांक 18 मई 2022 को सायं 04:00 बजे पुलिस कंट्रोल रुम सिवनी में डॉ. राहुल हरिदास फटिंग कलेक्टर सिवनी एवं श्री श्याम कुमार मरावी प्रभारी पुलिस अधीक्षक सिवनी व प्र. जिला खेल अधिकारी के मार्गदर्शन में बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से लिये गये निर्णय के अनुसार इस वर्ष ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 20 मई 2022 से दिनांक 19 जून 2022 तक कराया जा रहा है। 

विकासखंड स्तर पर इन स्थानों पर खेल प्रशिक्षण शिविर होंगे आयोजित


आयोजित बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार विकासखंड बरघाट में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बरघाट में कबड्डी, वालीबॉल एवं गुरुकुल पब्लिक स्कूल बरघाट में कराते, इंडोरहॉल बरघाट में टेबिल टेनिस कराया जावेगा। विकासखंड कुरई में कराते, फुटबाल, नेटबाल खेल परिसर कुरई में, वालीबॉल व कबड्डी शासकीय उच्चतर मा. विद्यालय दरासीकलां में, विकासखंड छपारा में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय छपारा में फुटबाल एवं कराते, विकासखंड केवलारी में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केवलारी में कबड्डी, एथलेटिक, विकासखंड लखनादौन में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय लखनादौन में बैडमिंटन, फुटबाल, कराते, टी.टी., विकासखंड धनौरा में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय धनौरा में वालीबॉल, बैडमिंटन, विकासखंड घंसौर में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय घंसौर में कराते, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केदारपुर में वालीबॉल कराये जाने का निर्णय लिया गया है। 

खिलाड़ियों की आयू सीमा 06 वर्ष से 18 वर्ष निर्धारित की गई है

इसी प्रकार जिला मुख्यालय में हॉकी, फुटबाल, कराते, एथलेटिक, वालीबॉल, योग, कबड्डी, बुशू, बाक्सिंग, स्केटिंग, ताईक्वांडों, जिमनास्टिक, किकबाक्सिंग कराये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में सेवायें प्रदाय करने वाले खेल प्रशिक्षकों/वरिष्ठ खिलाड़ियों को संचालनालय से प्रशिक्षकों हेतु प्राप्त आवंटन को समानुपात में बाटने अथवा टी-शर्ट आदि क्रय करने का निर्णय लिया गया है। ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु खिलाड़ियों की आयू सीमा 06 वर्ष से 18 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके साथ ही कई अन्य महत्पूर्ण निर्णय लिये गये। 

बैठक में प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद

आयोजित बैठक में श्री जय सिंह मार्को, श्रीमती जस्सी थामस, श्री विमल ठाकुर, श्री सुनील नागवंशी, श्री डी.एल. गौर, श्री महेश नेमा, श्री नेरश राजपूत, श्री मनीष मिश्रा, श्री दीपक गोस्वामी, श्री प्रदीप वर्मा, श्री सुनील पटले, श्री संजय शर्मा, श्री निकेश पदमाकर, श्री रामप्रसाद निर्मलकर, रंजना भलावी, श्री देवेन्द्र ठाकुर, श्री सजिन्द्र कृष्णन कुट्टी, श्री रुपलाल सिंगरोरे, श्री भवानी सिंह गहलोद, श्री मनीष उइके, श्री संदीप मिश्रा, श्री फिरोज खान, श्री ओमकार सिंह कश्यप, श्री रामस्वरुप डहेरिया, श्री अमोल चंद्रा, श्री सोहनलाल सेन, श्री प्रतीक सिंह, श्री राधिका कश्यप, श्रमती हेमा गौर, श्रीमती सुषमा डहेरिया, श्री शैलेन्द्र सिंह, श्री फैजल खान, श्री शैलेष तिवारी, श्री ओमशिवे, रुचि देशमुख, श्री लक्ष्मी प्रसाद ठाकरे, श्री नारायण सिंह बिसेन एवं खेल संघों के प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ खिलाड़ी उपस्थित रहें। इस आयोजित ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ियों को प्रतिभागिता हेतु अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किये जाने पर जोर दिया गया । 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.