छात्रवृत्ति, विद्यालय, महाविद्यालय सहित शैक्षणिक भवनों से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर जीएसयू ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कबीरधाम। गोंडवाना समय।
गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला-कबीरधाम (छ.ग.) के द्वारा 27 मई 2022 दिन-शुक्रवार को छात्रों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराये जाने के लिए कलेक्टर कार्यालय कवर्धा, जिला- कबीरधाम छत्तीसगढ़ में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया।
बोड़ला में भवन का मरम्मत जल्द से जल्द किया जाए
जिसमें प्रमुख रूप से अनुसूचित जनजाति,अनुसुचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग छात्रों को सत्र 2020-21 और 21-22 की छात्रवृत्ति जल्द से जल्द दिया जाए, शासकीय नविन महाविद्यालय कुई-कुकदूर भवन निर्माण जल्द से जल्द किया जाये, सहसपुर लोहारा में शासकीय पोस्ट मेट्रिक आदिवासी बालक-बालिका छात्रावास की मांग की गई, शा.उ. मा. विद्या. सोनझरी (लोहारा) में शिक्षक की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाए, शासकीय प्राथमिक शाला इन्द्रिपानी विकासखंड बोड़ला में भवन का मरम्मत जल्द से जल्द किया जाए।
भवन, शिक्षकों की कमी को पूर्ण करने की रखी मांग
इसके साथ ही आगामी मांगों के तहत यह भी मांग रखी गई कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेंगांव जंगल में 11 वी 12 वी में भौतिक एवं जीवविज्ञान का शिक्षक जल्द से जल्द भेजा जाए, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरैपतेरा रेंगाखार में शिक्षक की कमी दूर किया जाए, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेंगाखार में भुगोल व अर्थशास्त्र की शिक्षक की कमी दूर किया जाए, बालक छात्रावास रेंगाखार में अधीक्षक की कमी को पूर्ण किया जाए, शासकीय प्राथमिक शाला अंजना में भवन निर्माण जल्द से जल्द किया जाए, एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालय तरेंगांव जंगल में भवन मरम्मत जल्द से जल्द किया जाए, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोदवा गोंडान पंडरिया में 800 दर्ज संख्या है जिसमें बैठने के लिए अतिरिक्त कमरा नहीं है और भौतिक, रासायन, भूगोल व अर्थशास्त्र की शिक्षकों की पूर्ति जल्द से जल्द किय जाए, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उड़िया खुर्द सहसपुर लोहारा में भौतिक और गणित का शिक्षक की पूर्ति जल्द से जल्द किया जाए, प्रमुख मांगों के संबंध में कलेक्टर कार्यालय कवर्धा में जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपते समय प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित
उपरोक्त मांगों पर जल्द से जल्द निराकरण नहीं होता तो गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन जिला -कबीरधाम, छत्तीसगढ़ उग्र आंदोलन करेगा। इस दौरान जीएसयू सहसपुर लोहारा, पंडरिया, रेंगाखार ,बोड़ला पदाधिकारी व जीएसयू साथी उपस्थित थे। जिसमें अभय राज परस्ते जिलाध्यक्ष जीएसयू जिला- कबीरधाम (छ.ग.), मनोज कुमार धुर्वे जिला प्रवक्ता जीएसयू जिला- कबीरधाम, ललित मुरारी धुर्वे जिला मिडिया प्रभार जीएसयू जिला-कबीरधाम (छ.ग.), सुरेश धुर्वे ( ब्लॉक अध्यक्ष, स./लोहारा), बिसाहू मरकाम (ब्लॉक अध्यक्ष, बोड़ला), चित्तल मेरावी (ब्लॉक अध्यक्ष, रेंगाखार), इंद्र राणी परस्ते (मातृशक्ति प्रकोष्ठ पंडरिया) मनोज मेरावी (ब्लॉक सचिव, स./लोहारा), मुकेश मरकाम (ब्लॉक संयोजक, स./ लोहारा), दल सिहं धुर्वे (ब्लॉक सांस्कृतिक सांस्कृतिक, पंडरिया), ईश्वर मेरावी (ब्लॉक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, स. / लोहारा), खूबचंद नेताम (ब्लॉक खेल प्रकोष्ठ, स./लोहारा), शिवा मेरावी (ब्लॉक विधि सलाहकार, रेंगाखार), लेखराज धुर्वे (ब्लॉक सचिव, रेंगाखार), लक्ष्मण मेरावी (ब्लॉक संरक्षक, रेंगाखार), सदस्य-निखिल मरकाम, दशरथ मेरावी, जयकुमार मरकाम, मुनेश मेरावी, घनश्याम मेरावी, विजय कुमार, रितेश मेरावी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।