सरवन उपमंडी निर्माण की रणनीति के साथ अमीर बनो अभियान का किया आगाज
रतलाम। गोंडवाना समय।
रतलाम जिले के सरवन में कृषि उप मंडी निर्माण के लिए अयोजित बैठक में संघर्ष तेज करने के लिए आगामी आंदोलन पर गहन मंथन हुआ। बैठक के दौरान तय हुआ कि कुछ दिन बाद अर्थात बहुत जल्द निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधीश कार्यालय पर मण्डी निर्माण हेतु मांग पत्र के साथ शांतिपूवर्क आंदोलन होगा।
सामाजिक स्तर पर छोटे बड़े धंधे, व्यापार शुरू करने पर सर्वसहमति व्यक्त की गई
बैठक के अंत में सभी जयस साथियों ने किसानों की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए समाधान के लिए अपनी राय व्यक्त की। वहीं गरीबी दूर करने के लिए बैठक में उपस्थित सभी युवाओं और सज्जनों ने सामाजिक स्तर पर छोटे बड़े धंधे, व्यापार शुरू कर अमीर बनो अभियान का आगाज करने पर सर्वसहमति व्यक्त की। बैठक में जयस के संस्थापक अध्यक्ष कमलेश्वर डोडियार, उपाध्यक्ष केशुराम निनामा, जिला पंचायत सदस्य चंदू मेडा, जयस सैलाना ब्लॉक प्रभारी सुरेश डिंडोर, पिपलौदा ब्लॉक प्रभारी भारत डिंडोर, बेर दा प्रभारी संजय मेडा, सरपंच विनित भाभर, विश्राम निनामा, रमेश खराड़ी, संजय मेडा, गौतम पंडोर, राकेश, प्रकाश श्रीराम आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment