Saturday, September 24, 2022

25 सितंबर दिन रविवार को कुरई जनपद क्षेत्र के बादलपार में रोजगार शिविर का आयोजन

25 सितंबर दिन रविवार को कुरई जनपद क्षेत्र के बादलपार में रोजगार शिविर का आयोजन

बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक रोजगार के प्रदान किए जाएंगे अवसर

डॉ श्याम सिंह कुमरे ने क्षेत्र के बेरोजगार युवको से रोजगार शिविर में पहुंचकर लाभ उठाने किया आग्रह 


कुरई। गोंडवाना सयम।

कुरई जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन बादलपार में 25 सितंबर दिन रविवार को दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक रोजगार शिविर आयोजित किया जा रहा है जिसमें बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
        


भारतीय जनता पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ श्याम सिंह कुमरे (आईएएस अधिकारी) पूर्व कलेक्टर, सचिव मध्य प्रदेश शासन निवासी ग्राम जावरकाठी (बरघाट) ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं के लिए देश की बहुराष्ट्रीय कंपनी में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं जिसमें बेरोजगार युवक-युवतियां इस रोजगार शिविर में पहुंच कर अपने रोजगार का चयन करें।
        

रोजगार शिविर में पहुंचकर आवेदन करने वाले युवाओं की योग्यता पांचवी से बारहवीं तक एवं उम्र 18 से 34 वर्ष रखी गई है। डॉ श्याम सिंह कुमरे द्वारा क्षेत्र के बेरोजगार युवको से अधिक संख्या में रोजगार शिविर में पहुंचकर अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Translate