Friday, September 23, 2022

उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय उपकुल सचिव सुषमा सैयाम के साथ हुई अभद्रता के संबध में खंडवा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय उपकुल सचिव सुषमा सैयाम के साथ हुई अभद्रता के संबध में खंडवा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा


खंडवा। गोंडवाना समय। 

कलेक्टर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें उप कुलसचिव श्रीमती सुषमा सैयाम के साथ हुई अभद्रता में दोषी कर्मचारियों को शीघ्र निष्कासित करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में विश्व विद्यालय समिति के एक सदस्य ने उप कुलसचिव श्रीमती सुषमा सैयाम को जाति सूचक शब्द कहे जिससे संपूर्ण आदिवासी समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
            


इसमें जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन जयस मध्य प्रदेश, अनुसूचित जाति जनजाति छात्र संगठन, आदिवासी छात्र संगठन कोया संगठन व कोया मातृ शक्ति संगठन व सर्व आदिवासी समुदाय के सैकड़ों साथी उपस्थित रहे। इसमें जयस जिलाध्यक्ष पीयूष मुजाल्दे, महेंद्र कनेश, राहुल कनाडे, शंकर मोरे, दशरथ शिरसोठे, अरविंद्र धुर्वे, युवराज धुर्वे, कुंदन कावदे, सुरेंद्र नीलकंठ, भैरव सिंह नार्वे, विजेश गोलकर, अनिल बारे, विशाल धुर्वे, संजय धुर्वे, मनोज धुर्वे, राजेश व कोया मातृशक्ति से आशा इवने, रचना इवने, मनीषा धुर्वे, निर्मला ऊईके व सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Translate