टीबी निक्षय मित्र योजना का शुभारंभ
सिवनी। गोंडवाना समय।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी की अध्यक्षता में इंदिरा गांधी जिला चिकितसालय के सभा कक्ष में निक्षय मित्र योजना का शुभारंभ 11 अक्टूबर 2022 को किया गया।
निक्षय मित्र योजना का प्रमुख उद्देश्य टीबी रोगियों के उपचार के परिणामों में सुधार के लिये रोगियों को अतिरिक्त सहायता जैसे पूरक पोषण आहार के अंतर्गत रोगियों को प्रतिमाह (अधिकतम 6 माह तक ) Food Bascket का वितरण किया जाना है। इसके साथ ही जनसमुदाय की टीबी रोगियों के साथ सहभागिता सुनिश्चित करना है।
सघन सूक्ष्म अभियान की जानकारी देते हुये उसे सफल बनाने की अपील की गई
इस अवसर पर मुख्य चिक्तिसा एवं स्वा. अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ. विनोद नावकर, आर.एम.ओ. डॉ. पी. सूर्या, जिला क्षय अधिकारी डॉ. जयज काकोड़िया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिनेश चौहान, उपयंत्री दीप्ति बोहरे, आर.बी.एस. के. समन्वयक अनुराग दुबे के द्वारा टीबी मरीजों को Netrution Support हेतु Food Bascket का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी द्वारा दिनांक 12, 13 एवं 15 अक्टूबर 2022 तक चलाये जाने वाले एक्टिव केश फाइन्डिंग के तहत सघन सूक्ष्म अभियान की जानकारी देते हुये उसे सफल बनाने की अपील की गई।