ग्राम पिंडरई को नशामुक्त बनाने महिलाओं ने ली शपथ
सिवनी/कुरई। गोंडवाना समय।
नवांकुर संस्था ग्राम खवासा विवेकानंद बाल कल्याण समिति के तत्वाधान में प्रस्फूटन समिति पिंडरई के सहयोग से व जिला कलेक्टर श्री राहुल फटिंग एवं मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री सौरभ शुक्ला, वि.खण्ड समन्वयक सुश्री अफषा खान के निर्देशन में हरी घनी वादियों से घिरे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र कुरई के ग्राम पंचायत पिंडरई में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया।
जिसके तहत बैठक ली गई और रैली निकाली गई व शपथ दिलाई गई। ग्राम पिंडरई में नशा मुक्ति अभियान के तहत महिलाओं ने ग्राम पिंडरई को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम खवासा विवेकानंद बाल कल्याण समिति से सुशमा ठाकुर ने नशे से होने वाली बिमारी. षारीरिक नुकसान व आर्थिक नुकसान के बारे में विस्तार से लोगों को बताया एवं प्रस्फूटन समिति से धनवंता बोपचे जनपद सदस्य श्रीमति लक्ष्मी ठाकुर व उपसरपंच श्री इन्द्रजित ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में रामबता बोपचे, प्रिया ठाकुर, भूमेष्वरी चौधरी, चित्ररेखा ठाकरे, श्यामकली कुमरे, सूर्यपाल हरिनखेडेÞ, सेवक पाने, रेखा हनवत, मंजु पटले, दुर्गेश्वरी हनवत, सरिता हनवत, जितेंद्र नागोत्रा, सुनिता डहरवाल की उपस्थिति रही। ग्राम खवासा विवेकानंद बाल कल्याण समिति के सचिव सुषमा ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम 02 अक्टुबर से प्रांरंभ होकर 31 अक्टुबर 2022 तक चलाया जायेगा।
दरासीखुर्द में महिलाओं को स्वालम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने दी गई जानकारी
वहीं 15 अक्टूबर 2022 को ग्राम पंचायत दरासी खुर्द ग्राम दरासी खुर्द ब्लॉक कुरई जिला सिवनी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान के तहत बैठक ली गई और साथ ही साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, जैविक खेती, पर्यावरण, की जानकारी के साथ- साथ स्वालम्बी एवं आत्मनिर्भर कैसे बन सके इन सभी की जानकारी महिलाओ को बैठक में जानकारी दी गई।
जिसमें ग्राम विकास नवांकुर संस्था हरदुली के सचिव श्रीमान अविनाश अहवाल, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति दरासी खुर्द के अध्यक्ष श्रीमति कविता रिनायत, सचिव श्रीमति साधना रांगडाहले एवं सदस्यगण ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति धोबीसर्रा के अध्यक्ष श्रीमति सविता बिसेन, सचिव श्रीमती विदेशवरी, ग्राम व श्रीमति अनंदा ठाकुर, श्रीमति उर्मिला रांगडाहले, श्रीमति पार्वती विश्कर्मा, श्रीमति विपरन चौहान श्रीमति नीलेश्वरी परिहार, श्रीमति जयवनता बाई, श्रीमति दामयंती रांगडाहले, कुमारी दीक्षा रिनायत, गीता रांगडाहले, श्रीमति पार्वती रांगडाहले, श्रीमति बुर्केन बाई विश्कर्मा, श्रीमान बाजीराव रीनायत, श्रीमान सूरज प्रसाद परिहार, श्रीमान सुभम रीनायत, श्रीमान कामता प्रसाद रीनायत, श्रीमान शिव कुमार जैसे सदस्यगण बैठक में उपस्थित रहे।