मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी स्मार्ट टी वी में घंसौर रहा नंबर 1 लेकिन अब स्कूलों से टी वी गायब तो किसकी होगी जवाबदारी
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला मुख्यालय सिवनी से लगभग 154 किलोमीटर सुदुर बरगी बांध विस्थपित नर्मदांचल ग्राम झिंझरई निवासी समाज सेवी नारायण सिंह बैजनाथ पटेल ने बताया कि पूर्व कमिश्नर जबलपुर श्री बहुगुणा और पूर्व कलेक्टर सिवनी प्रवीण सिंह के सफल निर्देशन में पूरे जिले में सरकारी स्कूलों में मेरी शाला, मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम के तहत सभी स्कूलों में स्मार्ट टी वी लगाई गई और शिक्षकों को लिखित प्रमाण दिए गये थे जिस पर जिला से प्रमाण पत्र वितरित करते हुये कलेक्टर ओर कमिश्नर ने में भी मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी कार्यक्रम से प्रेरणा लेते हुए ग्रह ग्राम झिंझरई के प्राथमिक ओर माध्यमिक शाला में एक एक स्मार्ट टी वी सप्रेम भेंट कराने का सौभाग्य मिला और गरीब अदिबासी पिछड़े बच्चों को डिजिटल पढ़ाई मिल रही थी परंतु कोरोना काल के कारण स्कूल बंद होने से अधिकतर स्कूल से टी वी गायब हो गई है इस संबंध में प्रबंधन द्वारा न तो चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिससे छात्रों को स्मार्ट टी वी का लाभ नहीं मिल पा रहा प्रधानमंत्री जी की मनकी बात सुनने से वंचित है। वही अधिकतर शिक्षक कोरोना काल मे टी वी अपने अपने घर ले गए और सुनियोजित तरीके से पुन: बापस नही लाना कार्य के प्रति उदासीनता को प्रदर्शित करता है।
समाज सेवी ने बीआरसी घँसौर, सिवनी कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग, कमिश्नर बी चंद्रशेखर जबलपुर ओरआयुक्त राजशिक्षा केंद्र भोपाल धनराजू एस से लिखित आवेदन करते हुये मांग किया है कि सभी स्कूलों की स्मार्ट टी वी चालू करते हुए स्कूलों की फोटोग्राफ्स मंगाकर सरकारी स्कूल के छात्रों को स्मार्ट टी वी का लाभ दिया जावे।