Type Here to Get Search Results !

जेसीबी मशीन प्रति घंटे 1400/- रूपए के हिसाब से चलेगी

जेसीबी मशीन प्रति घंटे 1400/- रूपए के हिसाब से चलेगी

सिवनी। गोंडवाना समय। 

जेसीबी यूनियन (एकता बेको वाहन संगठन सिवनी) जिला स्तरीय बैठक हर्ष इन होटल में संपन्न हुई। इस बैठक में जिला स्तरीय सभी जेसीबी मालिक को आमंत्रित किया गया था।
            


प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जेसीबी यूनियन के प्रवक्ता वसीम रॉयल ने बताया कि सिवनी जिले के समस्त जेसीबी यूनियन के सदस्य एवं जेसीबी मालिक इस मीटिंग में उपस्थित हुए एवं सभी ने अपनी अपनी बात यूनियन के समक्ष रखी। इस मीटिंग में संगठन की अगामी रूपरेखा तैयार की गई एवं यह भी बताया गया है कि सिवनी जिले में  09 नवंबर 2022 से जेसीबी के नए रेट लागू किए जा रहे। 

ये रेट किये गये तय

जेसीबी यूनियन के सदस्य एवं जेसीबी मालिक इस मीटिंग में जो रेट तय किये गये है जिसमें जेसीबी मशीन प्रति घंटे  1400/- रूपए, जेसीबी मशीन प्रति महीना 120000/- प्रति 240 घंटे, जेसीबी मशीन ट्राली भराई 200/- रुपया, जेसीबी मशीन डंफर 6 चका भराई 600/-, जेसीबी मशीन 10 चका भराई 800/- रूपए, मीटर खुदाई 3 फिट विथ बेक फिलिंग 75 रुपया 5 फिट 100/- रुपया, 4000/- प्रति दिन किया गया है। 

नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध जेसीबी यूनियन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा

इस मीटिंग में समस्त सिवनी जिले की मशीनों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्णय अनिवार्य रूप से लिया गया है, जिस की फीस निर्धारित की गई जो भी मशीन मालिक अपनी मशीन का रजिस्ट्रेशन यूनियन में कराना चाहता है, वह कोषाध्यक्ष राजा चौकसे एवं कार्यवाहक अध्यक्ष बबलू भाई सोमू वाले से संपर्क कर सकता है।
         यह रजिस्ट्रेशन 1 साल वेलिड रहेगा, यूनियन द्वारा निर्धारित रेट्स को कड़ाई से लागू करने के लिए यूनियन के जिला अध्यक्ष दीपू कनौजिया ने आदेशित किया है यदि कोई जेसीबी मालिक यूनियन के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके विरुद्ध जेसीबी यूनियन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगा।
         इस बैठक में यह निर्णय भी लिया गया है कि यूनियन सिवनी जिले के 8 ब्लॉक में अपने पदाधिकारी की घोषणा जल्द ही करेगी, जो अपने क्षेत्र में चल रही मशीनों की निगरानी करेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से जेसीबी कोर कमेटी के सदस्य एवं सिवनी जिले के समस्त जेसीबी मालिक उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.