Sunday, November 27, 2022

आरक्षण सहित 15 सूत्रीय मांगो को लेकर जीएसयू ने शिक्षा मंत्री निवास का किया घेराव

आरक्षण सहित 15 सूत्रीय मांगो को लेकर जीएसयू ने शिक्षा मंत्री निवास का किया घेराव

गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन छत्तीसगढ़ मेें प्रदेश अध्यक्ष संतोष मरावी की नेतृत्व में छात्र हित की उठाई आवाज 

रायपुर। गोंडवाना समय। 

गोंडवाना स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर राजधानी स्थित धरना स्थल बूढ़ातालाब में आरक्षण सहित 15 सूत्रीय मांगों लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए शिक्षामंत्री प्रेम साय टेकाम के निवास स्थान घेराव करने के लिए विशाल रैली के माध्यम से हजारों की संख्या में बूढ़ातालाब धरना स्थल से नारेबाजी करते हुए निवास घेरने के लिए निकाली गई।
            


वहीं सरकार, शासन प्रशासन को गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन की संगठन शक्ति का अंदाजा पहले ही लग चुका थी जिसकी पूर्व तयारी कर रैली को रोकने के लिए बेरीकेट्स लगाकर भारी संख्या में पुलिस बल, आर्मी फोर्स  को लगाकर रैली को रोकने की कोशिश की गई जो नाकाम रही। 

15 सूत्रीय मांगो का निराकरण करने का आश्वासन मिलने पर सौंपा ज्ञापन 


वहीं पुलिस बल एवं आंदोलकारी छात्र छात्राओं के बीच काफी नोंक-झोंक हुई और अंत  में सक्षम अधिकारी द्वारा 15 सूत्रीय मांगो का निराकरण करने का आश्वासन मिलने पर बेरीकेट्स स्थल पर ही ज्ञापन लिया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य में पहली बार किसी ट्राइबल हित की लड़ाई लड़ने वाले छात्र संगठन द्वारा शासन प्रशासन को झुकने पर मजबुर कर दिया गया है।

प्रदेश स्तीय धरना आंदोलन में पूरे छत्तीसगढ़ के हजारों कार्यकर्ता अपने अपने जिलों से शामिल हुए। वहीं संतोष मरावी प्रदेश अध्यक्ष की वक्तव्य के बाद रैली निकाली गई।

राष्ट्रीय, प्रांतीय, जिला सहित ब्लॉक के जीएसयू पदाधिकारी रहे मौजूद


इस अवसर पर धरना को हेमंत कोरचे राष्ट्रीय अध्यक्ष, मोहन मरकाम राष्ट्रीय संचालक, प्रभु जगत प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, पंकज कंवर प्रदेस उपाध्यक्ष, जितेन्द्र श्याम उपाध्यक्ष, रामू श्याम संयोजक, साथ में अन्य अतिथिगणों ने वक्तव्य रखा। मंच संचालन जितेन्द्र श्याम, मनोज मरावी प्रदेश महासचिव ने किया। इंद्र धुव,आशा ध्रुव, अभय राज पोर्ते,अनिल कोरबा, सुरेन्द्र श्याम जांजगीर चांपा, मनीष मरावी बिलासपुर, बद्री नेताम, दीपा मरकाम जिला महासचिव, वीर सिंह उइके एमसीबी, सुनील आयाम कोरिया, जगत सूरजपुर सहित सभी जिले के जिला पदाधिकारी, ब्लॉक पदाधिकारी  हजारों की संख्या में उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Translate