शिक्षक प्रदीप बिसेन ने मंडई के रात्रिकालीन कार्यक्रम में नचनियो संग लगाए ठुमके
सिवनी। गोंडवाना समय।
शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है वह अपने ज्ञान के भंडार से बच्चो को शिक्षा के साथ-साथ जीवन बनाने और जीने की कला भी सिखाता है, यही कारण है की शिक्षक का समाज में सम्मानजनक पद होता है लेकिन शिक्षक वर्ग में अभी भी कुछ ऐसे शिक्षक है जो आये दिन अपनी कारगुजारियों से अखबार की सुर्खिया बनते रहते है।
कभी विधालयों में शराब पी कर जाना कभी स्कूल में बच्चो के बीच नीद की झपकी लेना या स्कूल समय में दूसरा काम करना लेकिन ग्राम होलूटोला खुरसुरा के शिक्षक प्रदीप बिसेन ने सारी हदे पार कर दी है।
शिक्षक जैसे पूज्यनीय नाम और पद को ऐसे सार्वजनिक मच पर कलंकित ना कर सके
ग्राम होलूटोला खुसीर्पार में मड़ई के उपलक्ष्य में आयोजित डांस कार्यक्रम में डांस के लिए आये कलाकारों के दवरा अश्लील गानों में डांस किया जा रहा था। जंहा शिक्षक प्रदीप बिसेन द्वारा अश्लील गानों में मंच पर जब्बरदस्त ठुमके लगाए गये, उनके इस कारनामे को सबने देखा, उनका यह सार्वजानिक आचरण पर क्या कार्यवाही होगी ये तो शिक्षा विभाग के अधिकारी ही तय करेंगे लेकिन क्षेत्रिय जनमानस सहित बुद्धिजीवियों का यही कहना है कि ऐसे मामलों में ब्लाक और जिला शिक्षा अधिकारी को स्वयं संज्ञान लेना चाहिये और जाँच कर कार्यवाही करनी चाहिये ताकी दोबरा कोई शिक्षक जैसे पूज्यनीय नाम और पद को ऐसे सार्वजनिक मच पर कलंकित ना कर सके।