पाठक परिवार के द्वारा एम.एल.बी.स्कूल सिवनी में किया गया स्वेटर वितरण
पं.जानकी प्रसाद पाठक व पं. कमल नारायण पाठक कि स्मृति में किया गया स्वेटर वितरण
सिवनी। गोंडवाना समय।
इन दिनो ठंड का मौसम चल रहा है जंहा जिले मे कड़ाके कि ठंड पड़ रही है लोग ठंड में ठंड से बचने के लिए लोगों मे दान पुण्य का काम कर रहे हैं। ठंड से बचाव के लिए ओढ़ने के लिए शाल, कम्बल, स्वेटर का वितरण लोग कर रहे हैं जिस्ससे गरीब, आसाहय, कमजरो, लोग जिनके पास ठंड से बचने के लिये कोई साधन नही होता है।
वह लोग ठंड से बच सके जिसके लिये तरह तरह की उपयोगी सामग्री वस्त्र वितरण करते हैं जिस्से लोग ठंड से बच सके।
पाठक परिवार कि और से शिक्षक अविनाश पाठक एवं उनकी धर्म पत्नी शिक्षिका दीप माला पाठक के द्वारा एम.एल.बी. स्कूल सिवनी में छात्राओं को स्वेटर वितरण किया गया।
स्व. श्री पं. जानकी प्रसाद पाठक इतिहासकार व मददगार के रूप में पहचाने जाते है
सिवनी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक अविनाश पाठक एवं उनकी धर्मपत्नी शिक्षिका दीप माला पठक द्वारा स्वेटर वितरण किया गया जिससे छात्राओं के चेहरे खिल उठे। शिक्षक अविनाश पाठक द्वारा अपने पिता स्व श्री जानकी प्रसाद पाठक एवं अपने ससुर एवं शिक्षिका दीप माला पाठक के पिता श्री पं. कमल नारायण पाठक कि स्मृति में स्वेटर का वितरण किया गया।
स्व. श्री पं. जानकी प्रसाद पाठक इतिहासकार रहे जिनहोने सिवनी कल आज और कल कि रचना किया। पूर्व में वे जिला शिक्षा अधिकारी रहे, हांकी महासंघ के रेफरी रहे, विवेक सम्मान न्यास के प्रमुख न्यासी रहे। अनेक लोगों कि मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते थे। अनेक उपलब्धियां जिले को दीं।
रायपुर निवासी पंडित कमल नारायण पाठक व्याख्याता के पद से हुये सेवानिवृत्त
वही पंडित कमल नारायण पाठक शिक्षक अविनाश पाठक के ससुर वा शिक्षिका दीप माला पाठक के पिता हैं जो कि रायपुर निवासी हैं व्याख्याता पद से सेवानिवृत्त हुए है। कार्यक्रम में अध्यक्षता दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव पूर्व प्राचार्य एमएलबी स्कूल सिवनी ने किया।
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी के के पटेल मौजूद रहे तथा प्रभारी प्राचार्य कोकारे जी भी मोजूद रहे। वहीं शिक्षाक अविनाश पाठक, दीप माला पाठक, आदित्य पाठक व एमएलबी स्कूल के सभी शिक्षक, शिक्षिकाऐं पत्रकारगण मौजूद रहे।