Saturday, January 14, 2023

गोंड समाज वार्षिक अधिवेशन द्वितीय दिवस 15 जनवरी के मुख्य अतिथि होंगे कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा

गोंड समाज वार्षिक अधिवेशन द्वितीय दिवस 15 जनवरी के मुख्य अतिथि होंगे कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा


छत्तीसगढ़। गोंडवाना समय। 

आदिवासी गोंड समाज मुड़ा दरगहन, परिक्षेत्र रीवागहन का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन का समापन समारोह 15 जनवरी, दिन रविवार को संपन्न होगा।
                कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कवासी लखमा उद्योग एवं आबकारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, अध्यक्षता श्री शिवचरण नेताम जिला अध्यक्ष गोंड समाज धमतरी, श्री आर.एन. ध्रुव प्रांताध्यक्ष अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि श्री विपिन साहू अध्यक्ष दुग्ध संघ छत्तीसगढ़ शासन, श्री केजूराम ध्रुव मुड़ा अध्यक्ष दरगहन ,श्री कमलेश्वर ध्रुव सरपंच ग्राम पंचायत रीवागहन, श्री लीलाराम नेताम मुड़ा कोषाध्यक्ष होंगे। 
        सामाजिक जनों को कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील संरक्षक भुवनराम नेताम, उपाध्यक्ष दुखूत कोर्राम, सचिव नेतराम मंडावी, सह सचिव कमलेश्वर ध्रुव, खाद्य मंत्री श्रवण ध्रुव, सलाहकार हुलारसिंह कोर्राम, पंचराम नेताम, मोतीराम ध्रुव, छोटूराम ध्रुव, पंचराम ध्रुव ,गोवर्धन ,गणेशराम द्वारा की गई है।

No comments:

Post a Comment

Translate