Wednesday, January 11, 2023

लोकायुक्त टीम ने उपयंत्री सतीश डेहरिया को 15000 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

लोकायुक्त टीम ने उपयंत्री सतीश डेहरिया को 15000 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा

हर्रई नगर परिषद में उपयंत्री सतीश डेहरिया पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा

ललित इनवाती, संवाददाता
हर्रई। गोंडवाना समय। 

आदिवासी बाहुल्य जिला छिंदवाड़ा के आदिवासी विकासखंड हर्रई में अभिषेक साहू ठेकेदार जो कि साधना हार्डवेयर के संचालक है उनके द्वारा हर्रई की ओर से नगर परिषद हर्रई में टचिंग ग्राउंड ग्राउंड (कचरा संग्रहण) के गेट का निर्माण करीब 8 माह पूर्व कराया गया था।
                


जिसका करीब 37000 का बिल का भुगतान नगर परिषद हर्रई से होना था जिस जिसके एवज में उपयंत्री सतीश डेहरिया द्वारा 17000 रूपये की रिश्वत की मांग की गई थी।
                    जिसकी शिकायत सत्यापन उपरांत 11 जनवरी 2023 को उपयंत्री सतीश डेहरिया नगर परिषद हर्रई को 15000 रिश्वत लेते कार्यालयीन कक्ष नगर परिषद हर्रई में पकड़ाया। लोकायुक्त टीम में कार्यवाही के दौरान निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल रहे। 

No comments:

Post a Comment

Translate