आदिवासी महासम्मेलन के लिए अलीराजपुर जिला कोर कमेटी ने वाहनों से भेजी खाद्यान्न सामग्री
जन सहयोग से प्राप्त खाद्यान सामग्री 55 क्विंटल चावल,51 किलो तुवर दाल एवं 11 डिब्बे मीठा तेल भेजा हमीरपुरा गुजरात
अलीराजपुर। गोंडवाना समय।
30 वां आदिवासी सांस्कृतिक एकता महासम्मेलन 13, 14, 15 जनवरी 2023 को हमीरपुरा कवांट (गुजरात)में आयोजित होने जा रहा है जिसमें देश-विदेश एवं संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थाई फोरम के प्रतिनिधि मंडल के सदस्य सहित लाखों की संख्या में आदिवासी जन सम्मिलित होते हैं।
आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी अलीराजपुर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सहयोग किये जाने के आह्वान पर आदिवासी समाज के पदाधिकारीगण, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी, महिला मण्डल, आदिवासी छात्र संगठन, खेदुत्त मजदूर संगठन, युवा तथा प्रबुद्ध जनो ने तन, मन, धन से सहयोग प्रदान किया है।
जिसमें अलीराजपुर जिले की ओर से खाद्यान सामग्री में 55 क्विंटल चावल, 11 डिब्बे मीठा तेल तथा 51 किलो तुवर दाल और झाबुआ जिले की ओर से 21 क्विंटल चावल सहयोग हेतु हमीरपुरा कवांट कार्यकतार्ओं के द्वारा वाहनों से पहुँचया गया है।
आदिवासी समाज कोर कमेटी जिला अलीराजपुर ने सभी सहयोगकतार्ओं का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुये कहा कि और आशा करते हैं कि भविष्य में भी आप सभी का इसी प्रकार का सामाजिक कार्यक्रमों के लिए सहयोग मिलता रहे।