गोंड समाज महासभा संभागीय कमेटी रीवा के नये पदाधिकारियों की गई नियुक्ति-डॉ यू बी सिंह धुर्वे
रीवा। गोंडवाना समय।
विगत दिनांक 07 जनवरी 2023 को ग्राम मगरहवा,वीरादेई तह हनुमना जिला रीवा में गोंड समाज महासभा जिला कमेटी रीवा द्वारा आयोजित "बड़ादेव स्थापना व गोंडवाना दरबार " कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती जी ने रीवा संभागीय अध्यक्ष- श्री डॉ यूबी सिंह धुर्वे जी की अनुशंसा पर संभागीय कमेटी व युवा प्रकोष्ठ- तथा सिंगरौली जिला कमेटी निम्न पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये है।
डॉ यूबी सिंह धुर्वे संभागीय अध्यक्ष रीवा ने जानकारी देते हुये बताया कि संभागीय कमेटी रीवा के संभागीय उपाध्यक्ष श्री डॉ अजीत सिंह मार्को (रीवा) को , संभागीय सह सचिव श्री प्रेम लाल एलाड़ी (रामनगर, सतना) को, संभागीय सचिव श्री मदन सिंह धुर्वे (मैहर, सतना) को, संभागीय कोषाध्यक्ष श्री ललन सिंह कुशराम (रीवा ) को, संभागीय संगठन मंत्री श्री नागेश्वर सिंह कुशराम (देवसर, सिंगरौली ) निवासी को नियुक्त किया गया।
वहीं संभागीय युवा प्रकोष्ठ के संभागीय अध्यक्ष श्री नारेंद्र सिंह उइके (रामनगर, सतना ) को, संभागीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अनंत सिंह कुशरो (गोपद बनास, सीधी) को, संभागीय उपाध्यक्ष श्री इंद्रभान सिंह कुशराम (रीवा) निवासी को नियुक्त किया गया।
वहीं सिंगरौली जिला कमेटी का जिला अध्यक्ष श्री बुधराज सिंह मरकाम को, जिला उपाध्यक्ष श्री इंद्रपाल सिंह ओयाम को, जिला कोषाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह नेताम को व जिला सचिव श्री लोलर सिंह उरेर्ती जी को और महिला प्रकोष्ठ- देवसर ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सीता सिंह मरकाम को नियुक्त किया गया। नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित मंचासीन अतिथियों के द्वारा हल्दी चांवल का तिलक वंदन कर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।