Type Here to Get Search Results !

गोंड समाज महासभा की एक और उपलब्धि, 25 लाख की लागत से बनेगा गोंडवाना सामुदायिक भवन

गोंड समाज महासभा की एक और उपलब्धि, 25 लाख की लागत से बनेगा गोंडवाना सामुदायिक भवन 

आयुष विभाग मंत्री रामकिशोर कांवरे ने विकास यात्रा के तारतम्य में किया भूमिपूजन

चांगोटोला/बालाघाट। गोंडवाना समय। 

दिनांक 6 फरवरी 2023 को बालाघाट जिले के ग्राम पचपेढ़ी चांगोटोला में गोंडवाना सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया। राजेश तेकाम सचिव सर्किल कमेटी चांगोटोला ने जानकारी देते हुये बताया कि सर्व विदित है कि गोंड समाज महासभा जिला बालाघाट द्वारा विगत 9 अगस्त 2022 को ग्राम चांगोटोला में अंतर्राष्ट्रीय देशज दिवस मध्यप्रदेश शासन के आयुष विभाग मंत्री रामकिशोर कांवरे के मुख्यातिथित्व में मनाया गया था।
        


जिसमें गोंड समाज महासभा के द्वारा एक सामुदायिक भवन की मांग की गई थी, जिस पर मंत्री ने शीघ्र भवन बनाने की मंच से घोषणा की थी, जिसे पूरा करते हुए 25.00 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान कर गोंडवाना सामुदायिक भवन के नाम से भूमि पूजन विकास यात्रा के तारतम्य में किया गया। 

गोंडी विधिविधान से संपन्न कराया गया गोंडवाना सामुदायिक भवन का भूमिपूजन


उक्त भूमि पूजन कार्यक्रम मुख्यातिथि रामकिशोर कांवरे मंत्री आयुष विभाग मप्र शासन के द्वारा प्रमुख अतिथि श्री बी एस परतेती प्रदेश अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश, श्रीमती रेखा बिसेन पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत व अध्यक्षता श्री फूल चंद सहारे, अध्यक्ष जिला पंचायत बालाघाट, आमंत्रित अतिथि कलेक्टर बालाघाट, मालती मर्सकोले पूर्व जिला पंचायत सदस्य, राधे लाल मर्सकोले जिला अध्यक्ष गोंड समाज महासभा बालाघाट सहित सरपंच ग्राम पंचायत पचपेढ़ी, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, महासभा के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में गोंडी भूमका प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मानिक राम उइके द्वारा गोंडी विधिविधान से संपन्न कराया गया। गोंडवाना सामुदायिक भवन के शिलान्यास  कार्यक्रम संपन्न होने से पूरे गोंड समुदाय में हर्ष व्याप्त है और गोंड समुदाय ने आयुष विभाग मंत्री रामकिशोर कांवरे को धन्यवाद देते हुये कृतज्ञता प्रकट किया गया है। 

गोंड राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह मड़ावी जी की स्मृति चिन्ह् भेंट कर किया गया

मंचीय कार्यक्रम में अतिथियों स्वागत फूल मालाओं व गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद गोंड राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह मड़ावी जी की स्मृति चिन्ह् भेंट कर किया गया। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक व भव्यता से संपन्न कराने में गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी चांगोटोला के अध्यक्ष श्री सिरपत धुर्वे, सचिव श्री राजेश तेकाम, नरेंद्र मड़ावी, देवी सिंह इड़पाचे, अनिल भलावी, पप्पू सिंह, लामता सर्किल अध्यक्ष श्री तेजलाल सैयाम, सचिव श्री डी एस उइके, आदि का विशेष योगदान रहा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.