ओल्ड पेंशन एवं विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ का एक दिवसीय धरना कार्यक्रम
12 फरवरी 2023 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा धरना कार्यक्रम तत्पश्चात सौंपा जावेगा ज्ञापन
सिवनी। गोंडवाना समय।
मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर समस्त जिला केंद्रों पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है। श्री अनिल शर्मा, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ सिवनी ने जानकारी देते हुये बताया कि इसी तारतम्य दिनांक 12 फरवरी 2023 दिन रविवार को दोपहर 12 बजे से डॉ भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के पास सत्याग्रह धरना प्रदर्शन एवं रैली का आयोजन किया जाएगा।
इसके पश्चात कलेक्टर के माध्यम से प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस आंदोलन में जिले के सभी विकास खंडों के प्रतिनिधि एवं समस्त समवर्गों के शिक्षक शामिल होंगे। जिला इकाई सिवनी द्वारा अधिकतम संख्या में शिक्षकों को उपस्थित होकर आंदोलन को सफल बनाने की अपील की गई है।
No comments:
Post a Comment