Type Here to Get Search Results !

जिस समाज ने मुझे जन्म दिया, रोटी दी, बेटी दी और अंत समय कंधा देगा, उस समाज का मैं कर्जदार हूँ-बीएस परतेती

जिस समाज ने मुझे जन्म दिया, रोटी दी, बेटी दी और अंत समय कंधा देगा, उस समाज का मैं कर्जदार हूँ-बीएस परतेती

युवा प्रकोष्ठ रीछी के बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति 

गोंड समाज महासभा द्वारा आयोजित कोया पुनेम सतसंग का हुआ भव्य समापन 


कुरई। गोंडवाना समय। 
सिवनी जिला के विकासखंड कुरई के अंतर्गत ग्राम पिंडरई में गोंड समाज महासभा ब्लॉक/सर्किल/ ग्राम कमेटी कुरई के द्वारा फड़ापेन स्थापना दिवस पर गोंगों कर तीन दिवसीय कोया पुनेम सतसंग का कार्यक्रम कोया पुनेमाचार्य श्री दिवानशाह धुर्वे छिंदवाड़ा द्वारा संपन्न किया गया।
            

गोंडी धर्म प्रचारक श्री दिवानशाह धुर्वे जी ने 27 फरवरी से 1 मार्च तक जीव जगत की उत्पत्ति, गोंड समाज के ग्राम के देवी देवताओं, तीज त्यौहारों, गोंगो पध्दति, रीति -रिवाजों, संस्कृति, संस्कार आदि के बारे में क्षेत्रीय जनों का ज्ञान वर्धन किया।

मैं नेता नहीं, गोंड समाज का बेटा हूँ-ओमकार सिंह मरकाम


मंचीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत हल्दी चांवल से तिलक वंदन कर, पीला पगड़ी, बेच लगाकर किया गया। तत्पश्चात गोंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ उद्बोधन की श्रृंखला में स्वागत भाषण कुरई ब्लॉक अध्यक्ष श्री धनराज कर्वेती ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
                

मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री, वर्तमान डिंडोरी विधायक श्री ओंमकार सिंह मरकाम ने आयोजकों का धन्यवाद करते हुए उपस्थित जन समुदाय को कहा मैं नेता नहीं, गोंड समाज का बेटा हूँ। हमें गोंड समाज के सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक विकास के साथ ही सामाजिक मूल्यों को संजोने की जरूरत है। 

हमारी मांग है कि गोंडवाना रेजिमेंट भी बने


उन्होंने आगे कहा श्री बी एस परतेती प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में गोंड समाज को संगठित और संस्कारित करने का, गोंड समाज महासभा द्वारा किए जा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा हमें संगठन से जुड़कर, संगठित होकर कार्य करना ही होगा। ताकि हमारे गोंड समाज के बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आईएएस, आईपीएस, डॉ, इंजीनियर, वकील, जज और अच्छे कृषक, व्यवसायी बनें, हमारी मांग है कि गोंडवाना रेजिमेंट भी बने। डिंडोरी जिला अध्यक्ष श्री धरम सिंह मसराम ने सामाजिक समस्या, और गांव-गांव बड़ादेव ठाना बनाने, पेसा एक्ट, रुढ़ि प्रथा पर जोर दिया।

संगठन से जुड़े और समाज के सर्वांगीण विकास, उत्थान में सहभागी बने


गोंड समाज महासभा म़प्र के प्रदेश अध्यक्ष श्री बी एस परतेती ने अपने संबोधन में कहा जिस समाज ने मुझे जन्म दिया, रोटी दी, बेटी दी, और अंत समय कंधा देगा, उस समाज का मैं कर्जदार हूँ। इसलिए उसे मैं फर्ज समझकर अदा करने का प्रयास, गोंड समाज महासभा के माध्यम से कर रहा हूँ और हमारे संगठन का मूल उद्देश्य ही हैं कि गोंड समाज की वर्तमान सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक दशा पर दिशा देना।
            

समाज का सर्वांगीण विकास करना। सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी होता है, संगठित होना और संगठित होने के लिए जरूरी होता है, संगठन का होना। वो हमारे पास है‌ अत: आप सभी कर्मचारी, अधिकारी, मजदूर, किसान, जनप्रतिनिधि संगठन से जुड़े और समाज के सर्वांगीण विकास उत्थान में सहभागी बने।

समाज को मार्गदर्शन के रूप में सिवनी जिला अध्यक्ष श्री चित्तौड़ सिंह कुशराम, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री लक्ष्मण मर्सकोले, अशोक तेकाम ने भी संबोधित किया। मंच का सफल संचालन अनिल गोनगे, ने किया व सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति युवा प्रकोष्ठ रीछी के बच्चों ने दी।

क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी गण शामिल हुए


श्री किशोर वरकड़े पूर्व सरपंच की अध्यक्षता में समापन दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि श्री बी एस परतेती प्रदेश अध्यक्ष गोंड समाज महासभा मध्यप्रदेश, श्री ओमकार सिंह मरकाम पूर्व मंत्री व विधायक डिंडोरी, विशिष्ट अतिथि श्री धरम सिंह मसराम पूर्व विधायक व जिला अध्यक्ष, रानेराय बहादुर शाह सदस्य डिंडोरी, श्री चित्तौड़ सिंह कुशराम जिला अध्यक्ष, श्री लक्ष्मण मर्सकोले, सुखदेव पंद्रे जिला कार्यवाहक अध्यक्ष, शिवनारायण उइके, अशोक तेकाम पूर्व अध्यक्ष जिला सेवा सहकारी बैंक सिवनी, लोचन मर्सकोले अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरई, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्‍वेतांक इनवाती, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री संदीप वट्टी, सिवनी ब्लॉक अध्यक्ष श्री शेरसिंह परते, घंसौर ब्लॉक अध्यक्ष श्री अजीत ककोड़िया, सचिव श्री राजेश उइके, कुरई ब्लॉक अध्यक्ष श्री धनराज कर्वेती, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री सुंदरलाल उइके, ब्लॉक सचिव दवनलाल उइके, ब्लॉक कोषाध्यक्ष श्री अनिल गोनगे, शिवनारायण उइके, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्री नरेश पंद्रे, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री संदीपकुमार मरावी, पिंडरई सर्किल कमेटी अध्यक्ष श्री राजेश वरकड़े, केवलारी ब्लॉक से सहतलाल सरुते अध्यक्ष, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री शेरसिंह मरावी, सिवनी नगर कमेटी उपाध्यक्ष कोमल आर्मो, देवसिंह इनवाती, राजेश वरकड़े (अध्यक्ष) 
सर्किल कमेटी पिंडरई कुरई, गोंड समाज महासभा ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष संदीप मरावी, सरपंच श्रीमती करुणा कुमरे, ज्योति कर्वेती, किरण उइके, ममता सहित हजारों की संख्या में अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी गण शामिल हुए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.