अमित रजक के प्रयासों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोमा को मिली एमबीबीएस डॉक्टर की सौगात
अमित रजक ने पुष्प गुच्छ देकर डॉक्टर अनिल सिंह का स्वागत किया
40 गांव के लोगों को मिलेगा लाभ
भोमा। गोंडवाना समय।
सांसद प्रतिनिधि अमित रजक ने पिछले दिनों 7 फरवरी 2023 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सिवनी डॉ राजेश श्रीवास्तव को पत्र लिखकर पीएचसी भोमा में नवीन एमबीबीएस डॉक्टर की पदस्थापना हेतु पत्र लिखा था।
उन्हीं के अथक प्रयासों का नतीजा है कि 3 मार्च 2023 को आदेश जारी कर डॉ अनिल सिंह उइके को आगामी आदेश तक माह के प्रत्येक सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोमा में आदेशित किया गया।
डॉ अनिल सिंह उइके के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोमा में पदभार संभालने पर सांसद प्रतिनिधि अमित रजक ने कुछ पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। हम आपको बता दे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भोमा में डॉक्टर साहब की पदस्थापना होने से लगभग 40 गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।