Type Here to Get Search Results !

आदिवासी युवक को शराब का फर्जी प्रकरण बनाकर जेल पहुंचाने पर वर्षा डोंगरे उप निरीक्षक को निलंबित करने की मांग

आदिवासी युवक को शराब का फर्जी प्रकरण बनाकर जेल पहुंचाने पर वर्षा डोंगरे उप निरीक्षक को निलंबित करने की मांग 

मुख्यमंत्री, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आबकारी अधिकारी को पीड़ित परिवार ने की शिकायत 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

आदिवासी विकासखंड छपारा के अंतर्गत पेसा एक्ट लागू ग्राम में जामुनटोला ग्राम पंचायत बकोड़ा सिवनी में आबकारी विभाग सिवनी के द्वारा आदिवासी युवक पर फर्जी प्रकरण दर्ज कर जेल में भेजे जाने का आरोप लगाते हुये आदिवासी युवक के परिजनों ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, सिवनी कलेक्टर, सिवनी पुलिस अधीक्षक सहित आबकारी अधिकारी के नाम शिकायत ग्रामीणों के साथ पहुंचकर आबकारी उप निरीक्षक वर्षा डोंगरे सहित आबकारी विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी को निलंबित करने व उच्च स्तरीय जांच करने की मांग किया है।
                


हम आपको बता दे कि संगीता सैयाम व गिरम सैयाम जाति गोंड, ग्राम-जामुनटोला, ग्राम पंचायत बकोड़ा सिवनी, पुलिस थाना छपारा, तहसील छपारा, आदिवासी विकासखंड छपारा व जिला-सिवनी मध्यप्रदेश का निवासी ने अपने परिवारजनों व ग्रामीणों के साथ सिवनी मुख्यालय पहुंचकर आदिवासी युवक राजकुमार सैयाम को वर्षा डोंगरे आबकारी उप निरीक्षक वृत्त लखनादौन प्रभारी व अन्य आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा बिना किसी के कारण के ही बेगुनाह आदिवासी राजकुमार सैयाम पर 60 लीटर शराब का कैस बनाकर जेल भिजवाकर भविष्य बर्बाद करने एवं आदिवासी परिवार को मानसिक, शारीरिक, आर्थिक रूप से प्रताड़ित करने पर प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच करवाकर बेगुनाह राजकुमार सैयाम पर दर्ज प्रकरण को समाप्त करने व जेल रिहा करवाने की मांग को लेकर वर्षा डोंगरे उपनिरीक्षक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही करने की मांग किया है। 

गोपीमाल सिवनी में मजदूरी व मिस्त्री का कार्य करता है राजकुमार सैयाम 


पीड़ित परिवारजनों ने अपनी शिकायत में बताया कि आदिवासी युवक राजकुमार सैयाम जो कि सिवनी मुख्यालय में मजदूरी का कार्य करता है जो कि होली त्यौहार के पहले घर आया था जिसे बिना किसी कारण के ही आबकारी विभाग सिवनी द्वारा अपराधी बनाकर जेल में ठूंस दिया गया है राजकुमार सैयाम गोंड जो कि बेगुनाह है उस पर 60 लीटर से अधिक शराब का फर्जी व झूठा केस बनाकर जेल भेज दिया गया है जिसकी उसकी जिंदगी बर्बाद हो गई है।
                

इसके कारण हमारा पूरा परिवार मानसिक, शारीरिक, आर्थिक रूप से परेशान व प्रताड़ित हो रहा है। राजकुमार सैयाम जो कि सिवनी जिला मुख्यालय में नागपूर रोड में रेलवे क्रांसिंग के आगे गोपीमाल में मजदूरी व मिस्त्री का कार्य करता है और जहां पर निर्माण कार्य हो रहा है वहीं पर वह निवास करता है।

वह बीते लगभग 5 से 6 माह से कार्य कर रहा था, वह अपने निवास स्थान ग्राम जामुनटोला दिनांक 5 मार्च 2023 को लगभग 11 बजे ही आया था। इस संबंध में जानकारी गोपीमाल निर्माण स्थल पर जाकर पूछताछ कर ली जा सकती है। 

राजकुमार सैयाम को आबकारी की टीम ने गाली गलौच और मारपीट कर बिना शराब जप्त किये उठाकर ले गये थे 


पीड़ित परिवार ने बताया कि ग्राम जामुनटोला में दिनांक 5 मार्च को लगभग 3 से 4 बजे के बीच में आवेदक गिरन सैयाम अपने परिवारजनों के साथ जिसमें राजकुमार सैयाम, बहु संगीता सहित उसकी पु़त्री रानी जिसकी उम्र 8 साल की होगी वह सब मिलकर पारंपरिक, रीति रिवाज अनुसार त्योहार होरी फाग के लिये खेत में कुआं के किनारे होरा भूंज रहे थे।
                

उसी समय आबकारी विभाग पुलिस की टीम एवं शराब ठेकेदार के कर्मचारी 3 फोरव्हीलर वाहन में आकर हमारे खेत में खड़ी गेंहू फसल को पैरों से खूंदते हुये आये और गंदी-गंदी गालियां बकते हुये शराब के बारे में पूछने लगे तो मेरे बेटा राजकुमार सैयाम ने कहा कि आप लागे गंदी गंदी गालियां क्यों बक रहे हो हमने क्या किया है तो वर्षा डोंगरे उपनिरीक्षक और साथ में आबकारी पुलिस के अधिकारी कर्मचारी राजकुमार सैयाम को डांटते हुये गाली बकते हुये मारने पीटने लगे इसके बाद उसे टांगकर उठाकर ले जाकर आबकारी पुलिस की गाड़ी में बैठालकर सिवनी ला लिये इसके बाद सिवनी में आकर राजकुमार सैयाम के पर फर्जी, झूठा प्रकरण 60 वल्क लीटर का बनाकर उसे जेल में ठूंसवा दिया गया है जबकि हमारे खेत में कोई शराब नहीं मिली थी इस संबंध में आबकारी विभाग की टीम से मौका स्थल का फोटोग्राफस एवं वीडियों मांगा जाये जिससे वास्तविकता स्पष्ट हो सकती है। 

राजकुमार सैयाम की जिंदगी बर्बाद कर भविष्य बर्बाद कर दिया 


पीड़ित आदिवासी परिवार का कहना है कि बेगुनाह आदिवासी युवक को बिना किसी कारण के ही अपराधी बनाकर उसे जेल में ठूंस दिया गया है जिसके कारण पूरा परिवार मानसिक, शारीरिक, आर्थिक रूप से परेशान व प्रताड़ित है जबकि हमारी कोई गलती भी नहीं है। आबकारी विभाग की उपनिरीक्षक वर्षा डोंगरे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी व शराब ठेकेदारों के द्वारा मिलकर आदिवासी युवक राजकुमार सैयाम की जिंदगी बर्बाद कर उसका भविष्य बर्बाद कर दिया है जबकि वह मेहनत मजदूरी करके अपना घर परिवार का भरण पोषण कर रहा था।

आदिवासी युवक के बेगुनाही का ग्राम सभा से पंचनाम भी प्रस्तुत किया 

इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच की जाकर वर्षा डोंगरे उप निरीक्षक आबकारी विभाग सिवनी, एवं उनके साथ गये अन्य अधिकारी कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही की जावे एवं उनके साथ गये शराब ठेकेदारों के कर्मचारियों व कानूनी कार्यवाही की जावे। वहीं पीड़ित परिवार ने आदिवासी युवक राजकुमार सैयाम बेगुनाह है इस संबंध में ग्राम सभा का पंचनामा भी हमारे द्वारा शिकायती आवेदन पत्र के साथ संलग्न कर प्रस्तुत किया है। 

आदतन अपराधी है राजकुमार सैयाम, परिजन लगा रहे झूठा आरोप-वर्षा डोंगरे 


वहीं जब इस मामले को लेकर जब वर्षा डोंगरे उप निरीक्षक आबकारी विभाग सिवनी से गोंडवाना समय ने चर्चा किया जो उन्होंने बताया कि राजकुमार सैयाम आदतन अपराधी है, उसके ऊपर हमारे द्वारा भी पूर्व में मामला दर्ज किया गया है वहीं छपारा पुलिस थाना में भी राजकुमार सैयाम के ऊपर प्रकरण दर्ज किया गया है। राजकुमार सैयाम पर हमारे द्वारा कोई भी फर्जी मुकदमा नहीं बनाया गया है, यह सब न्यायलयीन प्रक्रिया में स्पष्ट हो जायेगा। इसके साथ ही आदिवासी युवक राजकुमार सैयाम के परिजन अब मामला बनने के बाद झूठा आरोप मनगढ़ंत कहानी बनाकर लगा रहे है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.