Wednesday, March 1, 2023

फ्लेक्सिटफ वेंचर इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों ने रोड में आकर जताया विरोध

फ्लेक्सिटफ वेंचर इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों ने रोड में आकर जताया विरोध

पीएफ एवं सैलरी की मांग को लेकर गुस्साए कर्मचारियों ने किया हड़ताल


धार/पीथमपुर। गोंडवाना समय।

धार जिला के पीथमपुर फ्लेक्सिटफ वेंचर इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी लाल फाटक सेक्टर नंबर 3 में काम कर रहे  कर्मचारियों ने गोंडवाना समय समाचार पत्र को दूरभाष के माध्यम से बताया कि कंपनी द्वारा लगभग 8 महीने से पीएफ जमा नहीं किया है। साथ ही 2 माहीने से सैलरी नहीं मिली है।
             


तो वही कम्पनी में काम करने वाले गुस्साए लगभग 500 कर्मचारियों ने कंपनी से बाहर रोड़ में आकर विरोध जाहिर किया। वही कम्पनी द्वारा गुस्साए वर्करों को मनाते हुए 2 दिन के अंदर सैलरी देने की बात कही गई। वही वर्करों का कहना है कि सैलरी कि फिक्स तिथी निर्धारित हो, समय पे दी जाए सैलरी।

No comments:

Post a Comment

Translate