उम्मीद है सावन का महिना में शिव की नगरी में शिवराज द्वारा कोई झूठी घोषणा नहीं की जावेगी
संपादक,
गोंडवाना समय
सावन का महिना है, शिव की नगरी है और आप भी शिवराज है इसलिये सिवनी जिले की जनता को उम्मीद है कि इस बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोई भी झूठी घोषणा या कभी पूरी नहीं होने वाली घोषणा नहीं करेंगे। सावन का महिना में भगवान की उपासना पूरे भक्ति भाव के साथ की जाती है।
मुख्यमंत्री जी सिवनी जिले में आपने कई ऐसी घोषणायें की है जो आज भी अधूरी है कुछ को तो 10 वर्ष से भी अधिक का समय हो चुका है। जिससे जनता में आपकी वाणी के प्रति विश्वास कम हो रहा है।
कई कलेक्टर बदल गये लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश पर आज तक नहीं हुआ अमल
आदिवासी वर्ग की हित की बात आप करते है लेकिन आदिवासियों के लिये की जाने वाली घोषणा की बात तो अलग है ही आप अपने आदेश को ही 10 वर्षों में भी अपने अफसरों से ही पूरा नहीं करवा पाये है। वह आदिवासी समाज के धार्मिक स्थ्लों व देव ठाना को राजस्व रिकार्ड को दर्ज कराने के लिये सिवनी कलेक्टर को भेजा गया आपका 4 अप्रैल 2013 को भेजा गया आदेश को सिवनी जिले में लगभग 6 कलेक्टर बदलने के बाद आज भी पूरा नहीं किया गया है। इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि आपकी घोषणा को और आदेश को कितना तव्ज्जो दिया जाता है।