धनौरा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले ने जुआ खेलते हुए चार लोगों को रंगे हाथों पकड़ा
ताश की पत्ती का फड़ लगाकर खेल रहे थे जुआ
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह और एसडीओपी नम्रता जैन के मार्गदर्शन पर धनोरा थाना की टीम जुआरी और सटोरियों की धरपकड़ कर रही है। जिले के धनौरा में क्षेत्र चल रहे जुए-सट्टे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए धनौरा थाना प्रभारी ईश्वरी पटले लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे है।
इसी क्रम में शनिवार को झिरा चौक में छापा मारकर चार लोगों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। घेराबंदी कर छापेमारी की गई मौके पर धनौरा निवासी प्रदीप पिता नन्हेलाल सेन उम्र 29 वर्ष, ग्राम पंचायत धनौरा, मेट धनोरा निवासी दुर्गेश पिता माधव सिंघारे उम्र 35 वर्ष, धनोरा निवासी सुरेंद्र पिता चमरुलाल साहू उम्र 39 वर्ष, धनौरा निवासी रामकिशोर पिता अज्जु लखेरा उम्र 38 वर्ष ताश की पत्ती की फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे।
धनोरा पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से पुलिस ने 1,940 रुपए नगदी बरामद किए है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ धनौरा थाने में मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है। कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।