Type Here to Get Search Results !

35 वे दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर बी.एल.इनवाती को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई

35 वे दीक्षांत समारोह में प्रोफेसर बी.एल.इनवाती को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई 


बरघाट। गोंडवाना समय। 

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के 500 वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 35 वे दीक्षांत समारोह के गरिमामय कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल के कर कमलों बसोरी लाल इनवाती को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई।

प्रोफेसर बी एल इनवाती की इस पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर बधाई व शुभकामनायें           

सिवनी जिले के शासकीय महाविद्यालय बरघाट में पदस्थ बसोरी लाल इनवाती सहायक प्राध्यापक हिन्दी ने पीएचडी शोध विषय-विश्वविद्यालयीन शिक्षा में प्रयोजनमूलक हिन्दी के प्रायोगिक स्वरूप का सर्वेक्षण (जबलपुर संभाग के विशेष संदर्भ में) पर निर्देशक  डॉ कैरोलिन सैनी के कुशल मार्गदर्शन पूर्ण किया है।
            शोध कार्य पूर्ण करने में स्नातकोत्तर हिन्दी एवं भाषा विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष आदरणीय डॉ धीरेंद्र पाठक का आशीर्वाद व सभी स्टाफ तथा सभी सम्माननीय ईस्ट जनों का प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से महत्वपूर्ण सहयोग रहा है। प्रोफेसर बी एल इनवाती की इस पीएचडी उपाधि प्राप्त होने पर सभी स्नेहीजन और शुभचिंतकों ने बधाई प्रेषित कर, उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.