क्या मुख्यमंत्री निवास बुलाकर अतिथि विद्वानों से किए थे झूठे वादे, जनता चाहती है जवाब-शशांक शर्मा
मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में अंतर है- डॉ केपी रजक
मध्यप्रदेश। गोंडवाना समय।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने बंगले पर 11 सितम्बर 2023 को महापंचायत आयोजित की गई थी, जिसमें अतिथि विद्वानो के लिए जो घोषणाएं की गईं थी, उनका पालन ना करते हुई साजिशपूर्ण आदेश जारी किये गए हैं।
अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा शासन के आदेश का विरोध करती हैं। वहीं शशांक शर्मा ने नाम के हैंडल से एक ट्वीट कर ट्विटर पर लिखा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कथनी और करनी में अंतर है क्या।
घर में बुलाकर मुख्यमंत्री निवास 11 अगस्त झूठे वादे किए थे अतिथि विद्वानों से जनता चाहती है जवाब। वहीं अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय संयोजक डॉ के पी रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री की कथनी और करनी में अंतर है।