ग्रामो को पंचमुखी शिक्षा युक्त गांव बनाने कि कार्ययोजना तैयार
एकल अभियान को आदर्श अभियान बनाने का लक्ष्य
एकल अभियान संभाग महाकौशल का संभाग योजना वर्ग का समापन
सिवनी। गोंडवाना समय।
एकल अभियान संभाग महाकौशल संभाग केन्द्र सिवनी के अग्रवाल धर्मशाला में दिनांक 11 से 13 अक्टूबर 2023 तक रखा गया। इस वर्ग में 16 जिला के 55 कार्यकर्ता उपस्थित रह कर एकल अभियान के पंचमुखी शिक्षा के वर्ष भर के कार्यक्रम का नियोजन कर ग्रामो को पंचमुखी शिक्षा युक्त गाव बनाने कि कार्ययोजना और एकल डिजिटल के मध्यम से सभी कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति प्रतिदिन आचार्य एप्प और कार्यकर्ता एप के माध्यम से प्रतिदिन आपना रिपोर्ट देने का लक्ष्य सभी के द्वारा लिया गया।
एकल अभियान के कार्य, लक्ष्य और परिणाम पर दी गई जानकारी
इस योजना वर्ग का समापन 13 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक रखा गया। इस समापन सत्र के मुख्य अतिथि डां.सुनील अग्रवाल संभाग अध्यक्ष के द्वारा सभी कार्यकतार्ओं आर्शिवचन प्राप्त हुआ। समितियों को सक्रिय कर महाकौशल मे एकल अभियान को एक आदर्श अभियान बनाने का लक्ष्य लिया गया।
संभाग उपाध्याय दीपनारायण तिवारी के द्वारा सभी को मार्गदर्शक मिला। अमित श्रीवास्तव केन्द्रीय भजन संध्या केन्द्रीय प्रमुख समापन सत्र के मुख्य वक्ता रहे। एकल अभियान के कार्य, लक्ष्य और परिणाम पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।संजय शर्मा के द्वारा आभार और समापन किया गया।
संभाग प्रमुख और सभी संभाग टोली रहे उपस्थित
इस वर्ग में केन्द्रीय टोली प्रभाग से श्री धनीराम कावरे, हरिकथा योजना प्रमुख श्री लखन दरवरे, संभाग समिति से श्रीमती आभा तिवारी, संभाग महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती संगीता जैन, संभाग संवाद प्रभारी श्री अनमोल अग्रवाल, युवा प्रभारी श्री ऋषि जैन, श्री मुके, डां.अनिल सनोडिया, भुनेश्वर, अरुण परमार, भूपेन्द्र गोखे, श्री निमेश आसर, श्री अभिषेक अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी श्री वीरेन्द्र बेंद्रे, संभाग प्रमुख और सभी संभाग टोली उपस्थित रहे।