Type Here to Get Search Results !

मूल-किसान विकास के लिए जमीन खोने के बाद भी दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं-तुलेश्वर सिंह मरकाम

मूल-किसान विकास के लिए जमीन खोने के बाद भी दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं-तुलेश्वर सिंह मरकाम 

ग्रामीणों ने रोजगार की मांग को लेकर मांगा नवनिर्वाचित विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम से सहयोग व समर्थन


छत्तीसगढ़/कोरबा। गोंडवाना समय। 

एसईसीएल दीपका क्षेत्र के मेगा प्रोजेक्ट के सन 1986 में जमीन देने वाले ग्रामीण पाली-तानाखार के नवनिर्वाचित विधायक दादा तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम से भेंट मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत की बधाई देते हुए कहा कि पिछले 11 सितंबर से लगातार शांतिपूर्वक धरना आंदोलन कर रहे हैं।
             हमारे रोजगार के मसले को लेकर इन 3 महीने के आंदोलन में एसईसीएल दीपका प्रबंधन द्वारा कोई सार्थक पहल व गंभीरता नहीं दिखाई और ना ही निराकरण व समाधान आज पर्यंत तक नहीं किया गया है। 

एसईसीएल दीपका प्रबंधन के द्वारा नामांकन भरवाया गया था 

वहीं लगभग 37 साल गुजर गए मूल खातेदार के वारिसों को एसईसीएल दीपका प्रबंधन के द्वारा नामांकन भरवाया गया था और इसमें से शेष बचे रोजगार को जिला प्रशासन द्वारा सत्यापन कराया गया था।
                प्रबंधन के द्वारा रोजगार को रोक कर रखा हुआ है। नवनिर्वाचित विधायक दादा तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम से उन्होंने आशा व्यक्त किया है कि हमारे रोजगार की समस्या का समाधान कराने में सहयोग व समर्थन करें। 

जमीन ली है तो हर मूल खातेदार के वारिसों को रोजगार देना ही पड़ेगा

नवनिर्वाचित विधायक दादा तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि मूल-निवासी व मूल-किसान देश के विकास के लिए जमीन खोने के बाद भी दर-दर की ठोकरे खा रहे हैं। अधिकारी वर्ग अपनी जिम्मेदारियों से नहीं भाग सकते है।
                ग्रामीणों को हर स्तर में उनका सहयोग व समर्थन के लिए खड़े रहेंगे, उन्होंने आगे कहा कि जमीन ली है तो हर मूल खातेदार के वारिसों को रोजगार देना ही पड़ेगा। मुलाकात में प्रकाश कोर्राम, संदीप कुमार, रामाधार यादव, बेहतरीन बाई पूर्व सरपंच बेलटिकरी, बुधवारा बाई, अहिल्याबाई, अनूप कुमार, हेमंत नेटी, सागर जायसवाल, विजय श्याम, दीपक श्याम, जान सिंह उइके, भागीरथी यादव, रामकुमार, आकाश पटेल, नरेंद्र प्रधान रहे उपस्थित।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.