Type Here to Get Search Results !

बिरसा मुण्डा ट्राइबल स्टडी सर्कल बालाघाट ने आदिवासी जन नायकों एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित परीक्षा सम्पन्न कराई

बिरसा मुण्डा ट्राइबल स्टडी सर्कल बालाघाट ने आदिवासी जन नायकों एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित परीक्षा सम्पन्न कराई

सुनेश शाह उइके, संवाददाता
बालाघाट। गोंडवाना समय।

बिरसा मुण्डा ट्राइबल स्टडी सर्कल बालाघाट ने आदिवासी जन नायकों एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित परीक्षा सम्पन्न कराई। शास. महारानी लक्ष्मीबाई क. उ. मा. वि. बालाघाट में 10 दिसम्बर 2023 दिन रविवार समय-सुबह 10 से 12 (2 घंटे) बिरसा मुण्डा ट्राइबल स्टडी सर्कल बालाघाट द्वारा आदिवासी जननायकों एवं सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न तैयार कर कक्षा 11 वीं से लेकर महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र -छात्राओं की परीक्षा ली गई।
                 


जिसमें डॉ. घनश्याम परते कार्यक्रम संयोजक एवं परीक्षा नियंत्रक राम मेरावी, परीक्षा सह नियंत्रक सुश्री रमा तेकाम, परीक्षा प्रभारी डॉ. मिथिलेश्वरी घोरमारे, परीक्षा सह प्रभारी सरिता मड़ावी, परीक्षा सहायक रही। इसके साथ ही पर्यवेक्षक रानी उइके, संगीता कुंभरे, अनुप्रिया मरावी, वंदना तेकाम, राजू मरकाम एवं ललित उइके ने परीक्षा सुचारू रूप से सम्पन्न कराई। 

वीर नारायण सिंह (सोनाखान) जी एवं उनके जीवन गाथा पर प्रकाश डाला


तत्पश्चात छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी  शहीद वीर नारायण सिंह जी का बलिदान दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव गोपाल परते, शहीद वीर नारायण जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर उन्हें याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही समस्त उपस्थित शिक्षकगण, सगाजनों ने भी माल्यार्पण कर प्राकृतिक भाव रूप से श्रद्धांजलि अर्पित किया।
                

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजीव गोपाल परते को जनजातीय नायकों के जीवन संघर्ष को उजागर करती, पत्रिका जनजातीय गौरव गाथा  पुस्तिका स्मृति स्वरूप भेंट की गयी। इसके साथ ही इस वर्ष एम.ए विषय-भूगोल से सुशीला वरकड़े (गोल्ड मेडलिस्ट) का सम्मान कर उपस्थित छात्र-छात्राओं को परिचित करा उससे प्रेरणा लेने की बात कही गई। 

लगभग 198 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता परीक्षा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया 


गोंडवाना स्टुडेंट यूनियन बालाघाट के जिलाध्यक्ष राहुल प्रधान बतौर परीक्षार्थी कार्यक्रम में सम्मिलित हुये। परीक्षा में जनजातीय बहुल क्षेत्र परसवाडा, बैहर, मलाजखंड, लांजी, किरनापुर, बिरसा सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 198 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता परीक्षा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। अंत में शाम 7 बजे जय स्तंभ चौक बालाघाट एवं बिरसा मुण्डा चौक बालाघाट में राष्ट्र मालिक धरती आबा महामानव क्रांती सुर्य बिरसा मुण्डा जी की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.