सावधान खामी में शराब बंद, बेचने व पीने वाले को किया जाएगा दंडित
कलश यात्रा के बाद निकल गई शराबबंदी यात्रा
150 से अधिक महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
उगली/ खामी। गोंडवाना समय।
सदियों की प्रतीक्षा के बाद घर आए राम, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या जी में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूरे देश में हर्ष उल्लास का माहौल है। इसी कड़ी में केवलारी जनपद के उपतहसील उगली के अंतर्गत ग्राम पंचायत खामी में कलश यात्रा व भंडारा का आयोजन किया गया।
इसके साथ ही विकास महिला आजीविका ग्राम संगठन खामी के तत्वाधान में करीब 150 महिलाओं, बच्चे-बच्चियों, युवा साथियों और गांव के नागरिकों के द्वारा गांव में नशा मुक्ति, शराबबंदी को लेकर रैली निकाल कर हर चौक-चौराहे में शराबबंदी के नारे लगाए गए व गांव की तमाम गलियों में शराबबंदी को लेकर पोस्टर चिपकाए गए।
वहीं संगठन की महिलाओं के द्वारा 12 लोगों की एक टीम बनाई गई है, जो निगरानी का काम करेंगे। इसके साथ ही शराब बेचने व पीने वालों के ऊपर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। गांव के मुख्य द्वार पर शराबबंदी को लेकर पोस्टर लगाया जाएगा। साथ ही समय-समय पर जागरूकता को लेकर नुक्कड़-नाटक भी किए जाएंगे।