Type Here to Get Search Results !

शराब की लत हमारे समाज के मानदंडों के अनुसार हमारा अपमान है, नशा पर लगाया जाये प्रतिबंध

शराब की लत हमारे समाज के मानदंडों के अनुसार हमारा अपमान है, नशा पर लगाया जाये प्रतिबंध 

गोंड सांस्कृतिक मंडल सोसायटी रानीमुंडा द्वारा जागरूकता संदेश कार्यक्रम संपन्न


नुआपाड़ा/सिनापाली,
पश्चिम ओडिशा। गोंडवाना समय।

नुआपाड़ा जिले के सिनापाली ब्लॉक के अंतर्गत रानीमुंडा गोड सर्कल सोसाइटी द्वारा मंडियारुचा समरथ पारा स्थल में एक जागरूकता संदेश 10 फरवरी 2021 दिन शनिवार को बैठक आयोजित की गई।


उक्त बैठक में रानीमुंडा गौड़ सांस्कृतिक मंडल सोसायटी के अध्यक्ष श्री गणेश राम मरकाम जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से ये रहे मौजूद 


नुआपाड़ा जिले के सिनापाली ब्लॉक के अंतर्गत रानीमुंडा गोड सर्कल सोसाइटी द्वारा आयोजित बैठक में श्रीमती रम्बाकांति सोरी (सिनपाली ब्लॉक गौड़ समाज सभानेत्री) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।

श्रीमान राजमन नेताम (वरिष्ठ समाज सेवी) उप उपदेस्था, विशिष्ट अतिथि श्रीमान जयमान नेताम (वरिष्ठ समाज सेबी अबसर प्राप्त शिक्षक), विशिष्ट अतिथि श्रीमान दूर्बल नेताम (अध्यक्ष आदिवासी कल्याण महासंघ सीनापाली), समाजसेवी शंकर शोरीजी, सिंघल साई शोरी (जिला उपाध्यक्ष नुआपाड़ा) श्री लछ मन सौरी (रानीमुंडा गोंडा मंडल समाज संपादक), सह संपादक श्री बिशी चंदन नेताम, श्री पुस्तम नेताम (कोषाध्यक्ष रानीमुंडा गोंड मंडल समाज), जगबंधु मरकाम मांदी मुखिया मंडियारूचा (समरथ पड़ा ), श्रीमान लंबोदर मरकाम मांदी मुखिया (बंद पारा ) और अस्त वर्गा बुद्धिजीवी ज्यानी गुणी  युबा समाज एवं माता, बहनें सभी उपस्थित रहे।  

शिक्षा से समाज का सर्वागीण विकास होता है 


नुआपाड़ा जिले के सिनापाली ब्लॉक के अंतर्गत रानीमुंडा गोड सर्कल सोसाइटी द्वारा आयोजित जागरूकता ंसदेश के तहत प्रमुख विषय में (शिक्षा, नशा दारू का विरोध, सामाजिक सुरक्षा, समाज में गोठुल शिक्षा प्रणाली, सांस्कृतिक और युवा पीढ़ी की शिक्षा का रोजगार) पर चर्चा एवं मार्गदर्शन दिया गया।

इसके साथ ही शिक्षा मनुष्य की रीढ़ है इसलिए हम सभी अपने बेटे और बेटियों को उनके भविष्य को उज्ज्वल करने के लिए हर दिन स्कूल भेज सकते हैं और अपने भविष्य के युवाओं को समाज की धारा में एक अच्छा इंसान बना सकते हैं। 

 शराब गरीबी व पिछड़ेपन का सबसे बड़ा कारण है 

नुआपाड़ा जिले के सिनापाली ब्लॉक के अंतर्गत रानीमुंडा गोड सर्कल सोसाइटी द्वारा आयोजित जागरूकता संदेश में नशा निवारण के तहत बताया गया कि शराब की लत हमारे समाज के मानदंडों के अनुसार हमारा अपमान है, शराब की  पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यह बिल्कुल सच है कि शराब गरीबी का कारण बनती है, इसलिए हम सभी आने वाली पीढ़ी को नशे से मुक्त करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर सकते हैं।

सशक्त समाज और शिक्षा का नेतृत्व 

नुआपाड़ा जिले के सिनापाली ब्लॉक के अंतर्गत रानीमुंडा गोड सर्कल सोसाइटी द्वारा आयोजित जागरूकता संदेश में सशक्त समाज को लेकर इस बात पर चर्चा की गई कि प्रत्येक समाज में बालक-बालिकाओं को मैट्रिक + 2 या उससे आगे की शिक्षा दी जाए और कुछ समय घर पर बिताकर 1/2 घंटे विद्यार्थियों को पढ़ाया जाए और शिक्षा का नेतृत्व किया जाए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.