राजनैतिक गतिविधियो में संलग्न रहकर एवं समाज को गुमराह करने वालों से स्पष्टिकरण लेने प्रस्ताव हुआ पारित
जन्म, विवाह एवं मृत्यु संस्कारो के खचीर्ले नियमो में संशोधन करने पर हुई विशेष चर्चा
तिरू. लक्ष्मण सिंह परतेती जी को श्रद्धांजलि अपिर्त की गई
गोंड समाज महासभा दमोह जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई
जबेरा/दमोह। गोंडवाना समय।
ग्राम कल्हेरा खेडा विकासखंड जबेरा जिला-दमोह मप्र में 12 मई 2024 को गोंड समाज महासभा की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम प्रकृति शक्ति बड़ादेव फड़ापेन की पूजा-पाठ, सुमरनी की गई। तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष तिरू. बी एस परतेती के पिता तिरू. लक्ष्मण सिंह परतेती जी का दिनांक 8 मई 2024 को लिंगो वास हो गया है। जिनकी आत्म शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर उन्हे विनम्रतापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नशामुक्त एवं स्वावलंबी समाज का निर्माण करने पर हुई चर्चा
बैठक की अध्यक्षता तिरूमाल धीरज सिंह सरूता, मुख्यातिथि तिरू.कौशल सिंह पोर्ते प्रदेश सह सचिव, विशिष्ट अतिथि तिरू. बबीता पोर्ते सभापति सहकारिता विभाग, तिरू. सीताराम सिंह कुलस्ते प्रदेश सह सचिव विधि प्रकोष्ठ रहे।
वहीं जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में चर्चा के विषय में प्रमुख रूप से जन्म, विवाह एवं मृत्यु संस्कारो के खचीर्ले नियमो में संशोधन करना, मातृशक्ति की सहभागिता से नशामुक्त एवं स्वावलंबी समाज का निर्माण करना, समाज में व्याप्त कुरीतियो को समाप्त करना, सदस्यता अभियान चलाकर निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा किए जाने पर सहमति जताई गई।
अनेक ज्वलंत विषयो पर गंभीरता से विचार किया गया
गोंड समाज महासभा की वही जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में यह चर्चा की गई कि कुछ पदाधिकारियो द्वारा संगठन का फायदा उठाकर निजी स्वार्थ हेतु राजनैतिक गतिविधियो में संलग्न रहकर एवं समाज को गुमराह किया गया। इस तरह के आरोप कार्यकताओं ने लगाये। जिस पर आगामी बैठक में संबंधितो से स्पष्टीकरण लेने का प्रस्ताव पारित हुआ। आदि अनेक ज्वलंत विषयो पर गंभीरता से विचार किया गया।
कमेटी का पुनर्गठन भी कर विस्तार किया गया
जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में उपस्थित समस्त जिला ब्लाक सर्किल एवं ग्राम कमेटियो के पदाधिकारीगणो ने सहमति जताते हुए। उपरोक्त सभी प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किए गए। नवीन कार्यकर्ताओ को सदस्यता दिलाते हुए ब्लाक स्तरीय कमेटी का पुनर्गठन भी कर विस्तार किया गया। सुनील सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष, नारायण सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता- प्रदीप सिंह मरकाम, कु. जिया ठाकुर, दासर सिंह ठाकुर, महामंत्री शिवराज सिंह ठाकुर, लवकुश सिंह, मीडिया प्रभारी धन सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया।
गोंड समाज महसभा-एक समाज, एक रिवाज, एक आवाज का सपना साकार करने हेतु संकल्पित है
गोंड समाज महसभा-एक समाज, एक रिवाज, एक आवाज का सपना साकार करने हेतु संकल्पित है। इस अवसर पर धीरज सिंह सरूता जिलाध्यक्ष, दादा रघुवीर सिंह मरावी जिलाध्यक्ष भुमकाप्रकोष्ठ, लक्ष्मी तेकाम जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, बी एस एडाली प्रवक्ता, शिवलाल सिंह धुर्वे उपाध्यक्ष जग्गन सिंह पहलवान उपाध्यक्ष, सीताराम सिंह सोयाम सचिव, डॉ प्रताप सिंह तेकाम, ब्लाकाध्यक्ष महराज सिंह मरकाम, डोमन सिंह मरावी ब्लाकाध्यक्ष दमोह, गोविंद सिंह भुमका पटेरा, चंद्रभान सिंह तेकाम, बट्टू सिंह पोर्ते, राजेश मरावी, सुरेन्द्र उर्फ गुडडू सिंह सहित अनेको सक्रिय कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही।