सहायक प्राध्यापक के पद पर चयनित हुये सिवनी जिला चिकित्सालय के डॉक्टर
सिवनी। गोंडवाना समय।
आगामी समय में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में नये मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई प्रारंभ होने वाली है।
इस हेतु जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन परीक्षा उत्तीर्ण की गई जिसके जिला चिकित्सालय सिवनी के 100 प्रतिशत डॉक्टर चयनित हुये है।
चयनित डॉक्टरों में ये है शामिल
विभिन्न जिलों में नये मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई हेतु सिवनी जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों में डॉ पवन सिंह राहंगडाले सहायक प्राध्यापक निश्चेतना विभाग, डॉ ऋतु तरवरे सहायक प्राध्यापक स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ ज्योतिका कुमरे सहायक प्राध्यापक वाल्य एवं शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ प्रियेश रोकड़े सहायक प्राध्यापक सर्जरी विभाग के अंतर्गत चयन हुआ है। मेडिकल कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनायें प्रेषित की है।