Type Here to Get Search Results !

गौ हत्या मामले में 4 पुलिकर्मी लाइन अटैच, आरोपियों ने 2 आदिवासी युवकों को भी बनाया मोहरा

गौ हत्या मामले में 4 पुलिकर्मी लाइन अटैच, आरोपियों ने 2 आदिवासी युवकों को भी बनाया मोहरा

एएसआई लूपेश राहंगडाले, एएसआई कमल शंकर तुमड़ाम, प्रधान आरक्षक मतीन खान व प्रधान आरक्षक साहिद मंसूरी लाइन अटैच

गौहत्या के मामले में सिवनी में आईजी की प्रेसवार्ता 


सिवनी। गोंडवाना समय। 

जिले के धूमा थाना व धनोरा थाना व पलारी चौकी क्षेत्र में मवेशियों की हत्या के मामले में 23 जून 2024 को जबलपुर आईजी अनिल सिंह कुशवाह ने शाम को प्रेसवार्ता लेकर बताया कि पुलिस थाना धूमा में ग्राम गरघटिया चिन्टानाला जामुनझिर के पास जंगल में गौवंश के 28 नग, पुलिस चौकी सुनवारा थाना धनौरा में ग्राम पिण्डरई बैनगंगा नदी के कुरकु घाट में 22 मृत गौवंश एवं पुलिस चौकी पलारी में बैनगंगा नदी देवघाट में 7 गौवंश मृत पाए गए गए थे।
        


जिसके बाद पुलिस ने पशु चिकित्सक को बुलाकर मौके पर ही पोस्टमार्टम किया जाकर मृत गौवंश का अन्तिम संस्कार किया गया। वहीं अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया था। 

नागपुर निवासी आरोपी ईसरार अंसारी से घटना के पूर्व 30,000 रुपए गौवंश खरीदने के लिए लिया था 

वहीं इसके बाद 21 जून को थाना धनौरा ग्राम कड़वे थावरी के पास भसूड़ा नाले की झाड़ी में 8 गौवंश मृत मिले थे। जिसके बाद अज्ञात आरोपियों पर मामला पंजीबद्ध का जांच में लिया गया था। जिसके बाद गौवंश की घटनाओ का मास्टर मांइड वाहिद खान पिता वाजिद खान उम्र 28 वर्ष निवासी ग्वारी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी का है।
             जिसने नागपुर निवासी आरोपी ईसरार अंसारी से घटना के पूर्व 30,000 रुपए गौवंश खरीदने के लिए लिया था। वाहिद ने अपने साथियों शादाब खान, संतोष कवरेती, रामदास उइके के साथ मिलकर गौवंश उपलब्ध कराया और घटना को अन्जाम दिया था।

वाहिद खान, शादाब खान, संतोष कवरेती, रामदास उईके को किया गिरफतार 

आरोपी वाहिद खान पिता मजिद खान उम्म्र 27 वर्ष निवासी ग्वारी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी, शादाब खान पिता इसराईल खान उम्र 27 वर्ष निवासी ग्वारी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी, संतोष कवरेती पिता बृजलाल कवरेती उम्र 40 वर्ष निवासी गरघटिया थाना धूमा, रामदास पिता महेन्द्र उर्फ कारू उइके उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम पुतर्रा थाना धूमा जिला सिवनी, इरफान मोहम्मद पिता फैज मोहम्मद उम्र 58 वर्ष निवासी खैरी चौकी पलारी थाना केवलारी जिला सिवनी को गिरफ्तार किया गया।

नागपुर के फरार आरोपियों पर 10-10 हजार का ईनाम घोषित 

विवेचना के दौरान यह प्रकाश में आया कि अब्दुल मजीज निवासी कामठी तवेरा गाड़ी से दिनांक 17 जून को इसरार अहमद के कहने पर वसिउल्ला अब्दुल लतीफ अन्सारी निवासी मौमिनपुरा नागपुर, मोहम्म्द वकील अहमद पिता वली अहमद निवासी मौमिनपुरा नागपुर, मोईनुद्धीन पिता मोहम्मद इसराईल निवासी मौमिनपुरा नागपुर, कलंदर अन्सारी पिता मन्जूर अन्सारी निवासी मौमिनपुरा नागपुर, मुईन अन्सारी निवासी मौमिनपुरा नागपुर को लेकर आया था। इनका पता लगाकर दबिश दी गई लेकिन वह आरोपी फरार है। प्रत्येक फरार आरोपियों पर 10000-10000 रुपये का ईनाम पुलिस अधीक्षक ने घोषित किया है। 

एनएसए की कार्यवाही की गई 

आरोपी वाहिद खान, शादाब खान, इरफान खान का एन.एस.ए.किया गया। संतोष एव रामदास के खिलाफ एन.एस.ए. की कार्यवाही पृथक से की जा रही है। आरोपियों से एक गाड़ी शिफ्ट डिजयार कं० एमपी 09 सीएफ 3827 जप्त की गई है। 

चार पुलिसकर्मी लाईन अटैच 

आईजी की प्रेस वार्ता में प्रभारी पुलिस अधीक्षक एवं एएसपी गुरूदत्त शर्मा ने बताया कि पलारी चौकी प्रभारी एएसआई लूपेश राहंगडाले, धनौरा थाना में पदस्थ एएसआई कमल शंकर तुमड़ाम, पलारी चौकी में पदस्थ प्रधान आरक्षक मतीन खान व प्रधान आरक्षक साहिद मंसूरी को लाइन अटैच किया गया है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.