विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने रविवार 14 जुलाई को कलारबांकी में होगी बैठक
कलारबांकी/सिवनी
सर्व आदिवासी समाज ब्लाक इकाई सिवनी के तत्वाधान में मुख्य पदाधिकारियों एवं सामाजिक कार्यकतार्ओं की बैठक दिनांक 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को ग्राम कलारबांकी में संपन्न हुई।
जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी माह में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम को धूमधाम हर्ष उल्लास से मनाया जाने हेतु दिनांक 14 जुलाई 2024 दिन रविवार को बस स्टेंड कलारबांकी में दोपहर 12 बजे से बैठक रखी गई है। अत: सभी संगठन के सामाजिक कार्यकर्त्ता भुमक संघ, छात्र संगठन, गोंगपा पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य एवं प्रार्थनीय है।
मुख्य रूप से इनकी रही उपस्थिति
आयोजित बैठक में 12 जुलाई को प्रमुख रूप से तिरु. गया प्रसाद कुमरे, कृष्ण कुमार धुर्वे, डॉ. मानक सिंह खुसराम, पवन धुर्वे, सियाराम भलावी, बबलेश ठाकुर, राजा उईके, रमेश कुवेर्ती, कबीरा उईके, रेशमी वरकड़े, अमरचंद मर्सकोले, सुखराम वरकड़े, हरिक्रेश कुवेर्ती, बतसा उईके, संदीप धुर्वे, लक्ष्मण धुर्वे, आनंद कुवेर्ती, भादूलाल कुमरे एवं सभी सामाजिक संगठन के जेष्ठ श्रेष्ठ कार्यकतार्ओं की उपस्थिति रही।