Type Here to Get Search Results !

दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्य को लेकर 9 अगस्त को आदिवासी एकजुटता के साथ सिवनी मुख्यालय में भरेंगे हुंकार

दलसागर तालाब के सौंदर्यीकरण व निर्माण कार्य को लेकर 9 अगस्त को आदिवासी एकजुटता के साथ सिवनी मुख्यालय में भरेंगे हुंकार 

विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर राजा दलपत शाह जी की आन-बान-शान की रक्षा के लिये सौंपेंगे ज्ञापन 

सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वैचारिक उद्बोधन के माध्यम से आदिवासी एकता का देंगे संदेश       


सिवनी। गोंडवाना समय। 

महाराजा दलपतशाह की नगरी सिवनी में राजा दलपत शाह जी के द्वारा निर्मित दलसागर तालाब की आन-बान-शान के लिये विश्व आदिवासी दिवस के दिन 9 अगस्त 2024 को आदिवासी समाज की हुंकार सिवनी मुख्यालय में सुनाई देगी। इसके लिये आदिवासी समाज पूरी ताकत व एकता के साथ में एकजुट होकर आयोजन के लिये तैयारी कर रहा है। 

सामाजिक, संस्कृतिक कार्यक्रम एवं आगंतुक अतिथियों का उद्बोधन भी होगा 


आदिवासी सामाजिक संगठनों के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के दिन कार्यक्रम में सामुहिक रूप से एकत्र होने के लिये आहवान करते हुये कहा है कि समस्त सगाजन सामाजिक बुद्धिजीवी साथियों माताएं-बहने, सामाजिक अधिकारी, कर्मचारीगण, युवा साथियों आगामी 9 अगस्त को प्रतिवर्ष अनुसार विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें एकता स्वरूप 12 बजे से शहर भ्रमण के माध्यम से आदिवासी समाज को संदेश देना है। इसके साथ ही राशि लान में सामाजिक, संस्कृतिक कार्यक्रम एवं आगंतुक अतिथियों का उद्बोधन भी होगा। 

साथियों आज आदिवासी समाज की अस्मिता को छेड़ने का प्रयास किया जा रहा है 


सर्व आदिवासी संगठन के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से किये जा रहे आहवान में यह भी उल्लेख किया गया है कि जैसा कि आप सभी को जानकारी है कि महाराजा दलपत शाह जी द्वारा निर्मित दलसागर तालाब जिसमें महाराजा दलपतशाह की प्रतिमा स्थापित करने और सौंदर्यकरण का निर्णय जिला योजना मंडल द्वारा लिया गया था। जिसमें आदिवासी विरोधियों की नजर लग गई है। साथियों आज आदिवासी समाज की अस्मिता को छेड़ने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे ही चलता रहा तो कल हमारे घरों में घुसेंगे। 

9 अगस्त को ज्ञापन के माध्यम से आदिवासी समुदाय अपनी मांग रखेंगे 

साथियों आदिवासियों की आन-बान-शान और पहचान दलसागर तालाब एवं हमारे गोंडवाना के महाराजा की प्रतिमा की रक्षार्थ हम सभी को आगे आनें की आवश्यकता हैं। इस हेतु आगामी 9 अगस्त को आदिवासी समाज अपनी पूरी ताकत के साथ माननीय न्यायालय, शासन, प्रशासन के समक्ष 9 अगस्त को ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखेंगे।
                इसलिये सभी सिवनी जिले के समस्त बुद्धिजीवी साथियों, युवा साथियों, माताएं-बहने एवं समस्त संगठन के पदाधिकारी कर्मचारी अधिकारी गणों से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता व ताकत का एहसास कराने में अपनी भूमिका निभाये। 

दलसागर तालाब की परिक्रमा के पश्चात टापू में स्थित देवस्थल पर करेंगे गोंगो-पूजन 

राजा दलपत शाह जी की नगर सिवनी मुख्यालय में विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2024 कार्यक्रम में सामाजिक, सांस्कृतिक रैली, धार्मिक आयोजन गोंगो पूजन पाठ कार्यक्रम आदिवासी समाज द्वारा सामुहिक रूप से एकता व एकजुटता के साथ करेंगे।
                राजा दलपत शाह की नगरी सिवनी में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त 2024 को प्रतिवर्ष अनुसार विश्व आदिवासी दिवस का त्यौहार समारोह का आयोजन जिला मुख्यालय सिवनी में राशि लॉन में सर्व आदिवासी समाज के तत्वाधान में आयोजित किया जायेगा।
                जिसके तहत आदिवासी समाज द्वारा विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी होंगे। इसके साथ ही विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दिनांक 9 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को सिवनी मुख्यालय में स्थित गोंड राजा दलपत शाह जी के द्वारा दलसागर तालाब के टापू में आदिवासी समाज के देव स्थल पर गोंडी धमार्चार्यों व आदिवासी समाज के सगाजनों के द्वारा गोंगो, पूजन पाठ कार्यक्रम किया जायेगा।  

यहां से गुजरेगी आदिवासी समाज की हुंकार रैली 

सर्व आदिवासी समाज सिवनी द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दिनांक 9 अगस्त 2024 को सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक रैली निकाली जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रैली का का रूठ चार्ट राशि लॉन से दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा।
            सर्वप्रथम डॉ अंबेडकर स्मारक पर माल्यापर्ण किया जायेगा। वहीं इसके बाद रानी दुर्गावती प्रतिमा स्थल पर माल्यापर्ण किया जायेगा। इसके बाद दलसागर तालाब की परिक्रमा के तहत, सोमवारी चौक तक रैली जायेगी। इसके तत्पश्चात जिंदल अस्पताल के सामने से होते हुये के. के. लॉज की ओर से होते हुये बस स्टेंड पहुुंचेंगे।
             वहां से कोतवाली पुलिस थाना के सामने से होते हुये, नगर पालिका के सामने से होते हुये सब्जी मार्केट के सामने से होते हुये छिंदवाड़ा चौक पहुंचेंगे। आदिवासी समाज की रैली वहां से वापस महावीर मढ़िया, से होते हुये शंकर मढ़िया, से वापस होते हुये नगर पालिका के सामने से बस स्टेंड सिवनी होगी।
                इसके बाद आगे बढ़ते हुये दलसागर तालाब के परिक्रमा कार्यक्रम के तहत दलसागर तालाब टापू में स्थित आदिवासी समाज के देवस्थल पर धमार्चार्यों व आदिवासी समाज द्वारा गोंगो, पूजन पाठ कार्यक्रम किया जायेगा।
                 इसके पश्चात, बीएसएनएल आॅफिस के सामने से होते हुये जनपद पंचायत कार्यालय के सामने से होते हुये वापस राशि लॉन में रैली का समापन होगा। जहां पर आदिवासी समाज के सामाजिक, सांस्कृतिक, वैचारिक उद्बोधन का कार्यक्रम होगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.