अनुसूचित जाति वर्ग की महिला की हत्या से समाज में रोष व्याप्त, पुलिस जांच में जुटी
बण्डोल पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम मोठार की सविता डेहरिया का शव खेत में मिला
सिवनी। गोंडवाना समय।
बण्डोल पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोठार में अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सविता बाई डहेरिया की हत्या किये जाने की घटना के बाद ग्रामीणजनों सहित अनुसूचित जाति वर्ग के सामाजिक संगठनों ने दु:ख जताते हुये निष्पक्षता के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये हत्या को अंजाम देने वालों पर कार्यवाही करने की मांग किया है।
वहीं हत्या की वारदात के बाद से बण्डोल पुलिस हत्या की घटना को अंजाम देने वाले तक पहुंचने के लिये घटना के प्रत्येक एंगल पर पतासाजी करने का कार्य कर रही है। वहीं घटना के बाद पोस्टमार्टम के पश्चात शव का अंतिम संस्कार परिजनों के द्वारा कर दिया गया है।
वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्यगणों ने पीड़ित परिवारजनों से की मुलाकात
वहीं सिवनी जिले के डेहरिया मेहरा समाज के सामाजिक संगठनों के साथ साथ अनुसूचित जाति वर्ग के संगठनों ने मोठार ग्राम में हुई महिला की हत्या के मामले में रोष जताते हुये शोक व दु:ख भी जताया है।
डेहरिया मेहरा समाज के समाजिक संगठन के पदाधिकारी व सदस्यगण पीड़ित परिवार के घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त किया। वहीं घटना की जल्द से जल्द जांच करते हुये कार्यवाही करने हेतु पुलिस प्रशासन से उन्होंने अपील भी किया है।
यह है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार बण्डोल पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम मोठार की अनुसूचित जाति वर्ग की महिला सदस्या सविता डहेरिया जो कि 16 अगस्त 2024 को लकड़ी लेने के लिए खेत गयी थी। वहीं जब शाम तक वह घर वापस नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने गांव वालों के साथ मिलकर महिला की तलाश व खोजबीन शुरू किया। इसके बाद महिला कि शव दूसरे दिन 17 अगस्त 2024 को खेत में मृत अवस्था में मिली। इसकी सूचना तत्काल बण्डोल पुलिस को दी गई इसके बाद पोस्टमार्टम कराया गया।
नितिन डेहरिया जिला पंचायत सदस्य ने बण्डोल पुलिस से की चर्चा
इस दौरान घटना की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग भी ग्राम मोठार पहुंचे जहां पीड़ित परिवारजनों से मुलाकात कर घटना की विस्तृत जानकारी लिया।
वहीं जिला पंचायत सदस्य नितिन डेहरिया ने बंडोल थाना प्रभारी राजेश दुबे से घटना के संबंध में चर्चा भी किया उन्होंने आश्वासन दिया है कि हम 2-3 दिन के अन्दर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। वहीं नितिन डेहरिया ने कहा कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं होती है सामाजिक स्तर पर समाज के निर्णय के बाद आगे वैधानिक रूप से कार्यवाही की जायेगी।